इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में हाल के वर्षों में काफी तेजी आई है जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकि 90 के बारे में जिसे कंपनी ने हाइटेक फीचर्स के साथ लंबी रेंज वाला भी बनाया है।
अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां जान लें ओकि90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज से लेकर फीचर्स और कीमत तक पूरी डिटेल।
Okinawa Oki 90 Battery: ओकि90 की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में 3.6 kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जो रिमूवेबल बैटरी है। इस बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
Okinawa Oki 90 Range: ओकिनावा का दावा है कि ये ओकि 90 स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर स्पोर्ट्स मोड में 160 किलोमीटर की रेंज देता है और ईको मोड में चलाने पर ये स्कूटर 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देता है।
Okinawa Oki 90 Alloy Wheel: ओकि 90 देश में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहला स्कूटर है जिसमें कंपनी ने 16 इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। बड़े अलॉय व्हील इस स्कूटर को एक अलग लुक के साथ सड़कों पर बेहतर ग्रिप भी देते हैं।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।
(यह भी पढ़ें– Top 3 High Speed Sports Bikes: कम बजट में हवा से बातें करती हैं ये टॉप 3 स्पोर्ट्स बाइक, पढ़ें कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल)
Okinawa Oki 90 Features: ओकिनावा ने अपने इस ओकि 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबी रेंज के साथ हाइटेक फीचर्स से भी लैस किया है। इसमें ऑटोमेटिक कीलेस स्टार्ट, इन बिल्ट टर्न बाय टर्न नेविगेशन, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग और सिक्योर पार्किंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।
(यह भी पढ़ें– सिंगल चार्ज में 85 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए नहीं चाहिए ड्राइविंग लाइसेंस, पढ़ें पूरी डिटेल)
स्कूटर के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें स्पीड अलर्ट, कॉल नोटिफिकेशन अलर्ट, बैटरी स्टेटस, स्कूटर कनेक्ट एप, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Okinawa Oki 90 Price: ओकिनावा ने ओकि 90 को 1,21,866 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। लेकिन ये कीमत दिल्ली सहित दूसरे राज्यों में अलग अलग है। दिल्ली में इसकी शुरुआती कीमत 1.4 लाख रुपये है।
जो ग्राहक इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं वो ओकिनावा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। स्कूटर की बुकिंग के लिए कंपनी ने 500 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।