टू व्हीलर सेक्टर के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में मौजूद स्कूटर और बाइक की रेंज काफी बड़ी हो चुकी है और इस मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Okinawa Autotech के इलेक्ट्रिक स्कूटर Okhi 90 के बारे में जो इस सेगमेंट में सबसे बड़े व्हील वाला स्कूटर है।

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं या इस ओखी 90 के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे इस स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Okinawa Oki 90 Price की बात करें तो कंपनी ने इसे 1,21,866 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। इस कीमत में केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल पर दी जाने वाली FAME ।। सब्सिडी शामिल है। दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी के बाद इस ई स्कूटर की कीमत 1,03,866 रुपये है

Okinawa Okhi90 colours

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पांच आकर्षक कलर थीम के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें ग्लॉसी वाइन रेड, ग्लॉसी पर्ल व्हाइट, ग्लॉसी ऐश ग्रे, और ग्लॉसी ज्वैलरी ब्लू कलर शामिल हैं।

Okinawa Okhi90 Powertrain

ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72V, 50 Ah क्षमता वाला रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 3800 W की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है की एक घंटे की चार्जिंग में ये बैटरी 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

स्कूटर की रेंज के बारे में कंपनी का कहना है कि ये ओखी 90 एक बार फुल चार्ज होने के बाद 160 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी ने इसमें 3 राइड मोड दिए हैं।

Okinawa Okhi90 Features

ओकिनावा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाइटिंग सिस्टम में पूरी तरह एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया है जिसमें हेड लैंप, टेल लैंप और टर्न सिग्नल इंडिकेटर शामिल हैं। इसके अलावा ओटीए अपडेट, एप्रोन माउंटेड ग्लोव बॉक्स, इल्यूमिनेटेड की स्लॉट, कीलेस ऑपरेशन, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

इसके अलावा हाइटेक फीचर्स की बात करें तो इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, बैटरी चार्ज स्टेटस, कॉल नोटिफिकेशन, एरर नोटिफिकेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, जियो फेंसिंग, फाइंड माय व्हीकल, मैंटनेंस रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

Okinawa Okhi90 Suspension and Braking System

ओखी 90 के सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने दोनों व्हील में सीबीएस स्टैंडर्ड के साथ डिस्क ब्रेक को लगाया है। ओखी 90 अपने सेगमेंट का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।