Okinawa Electric Scooter: दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Okinawa ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है। नए GST दरों में कमी किए जाने के बाद कंपनी ने अपने स्कूटरों के दाम में 8,600 रुपये तक की कटौती की है। कंपनी ने बिजली से चलने वाले वाहनों (इलेक्ट्रिक वाहन) पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती का फायदा अपने ग्राहकों को दिया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि लेड बैटरी आधारित स्कूटरों के दाम में 2,500 से 4,700 रुपये और लियॉन बैटरी वाले स्कूटरों की कीमत में 3,400 रुपये से 8,600 रुपये की कटौती की गई है। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन पर जीएसटी की दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया है। इसके चलते कंपनी ने यह कदम उठाया।
वर्तमान में ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 37,000 रुपये से 1.08 लाख रुपये के बीच है। ओकिनावा ऑटो टेक के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक जितेंदर शर्मा ने कहा , “वाहन उद्योग को केंद्रीय बजट से बहुत अधिक बढ़ावा मिला है और जीएसटी दरों में कटौती का फैसला और भी ज्यादा स्वागत योग्य कदम है। ” उन्होंने कहा कि कीमत में कटौती से कंपनी के वाहन शहरी यात्रियों के लिए मजबूत विकल्प बनेंगे।
बता दें कि, इस समय Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज 37,000 रुपये से लेकर 1.08 लाख रुपये तक है। इस रेंज में कंपनी के कई स्कूटर शामिल हैं। सरकार के इस फैसले के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में भारी कटौती की जा रही है। हाल ही में दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भी अपनी कोना इलेक्ट्रिक की कीमत में तकरीबन 1.5 लाख रुपये की कटौती की घोषणा की है।
इनपुट: भाषा