देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है जिसको देखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लॉन्च करने पर तेजी से काम कर रही हैं।

हाल ही में ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने देश के घरेलू मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोर (Oben Rorr) को लॉन्च किया है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इसकी कीमत से लेकर रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल।

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 4.4 kWh की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 10 KW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है जो 62 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ओबेन रोर की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी महज 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये बाइक 200 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

ओबेन रोर को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक भारत में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइकों में सबसे तेज है जो महज तीन सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

कंपनी ने इस बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें पहला इको, दूसरा सिटी और तीसरा हैवॉक मोड है। इको मोड में ये बाइक 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलती है।

(यह भी पढ़ेंiVOOMi Energy ने पेश किए स्‍मार्ट टेक्नोलॉजी वाले तीन इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स, दौड़ेंगी 115kmph की रफ्तार से 130km; कीमत भी कम)

हैवॉक मोड में यही टॉप स्पीड बढ़कर 100 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।

(यह भी पढ़ें64 हजार रुपये में 160 किलोमीटर की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च, स्‍टार्ट करने के लिए चाबी की नहीं होगी जरूरत)

बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डेटाइम रनिंग लाइट, सर्कुलर एलईडी हैडलैंप, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लीक डिजाइन वाले टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया है।

कंपनी ने इस ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। पहले चरण में कंपनी इस बाइक को देश के आठ राज्यों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।

ओबेन रोर बुकिंग 18 मार्च से शुरू हो चुकी है जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या ओबेन इलेक्ट्रिक डीलरशिप पर जाकर इस बाइक को बुक कर सकते हैं। इसकी बुकिंग के लिए कंपनी ने 999 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया गया है।