Bangalore-Chennai Highway: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बेंगलुरू-चैन्नई राजमार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण कार्य पूरा होने के बाद कहा कि बेंगलुरु-मैसूर राजमार्ग के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर हम काफी सख्त हैं। अगर किसी को इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कोई भी संदेह है तो आप मुझे बता सकते हैं।
बेंगलुरु-मैसूर राजमार्ग (Bangalore-Chennai Highway) परियोजना के निर्माण कार्य को देखते हुए उन्होंने कहा कि बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे का निर्माण मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद इसे जल्द ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
Bangalore-Chennai Highway से क्या होगा फायदा
बेंगलुरू-मैसूर राजमार्ग का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होने वाला है जो बेंगलुरु से चेन्नई या चेन्नई से बेंगलुरु की सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं। इस राजमार्ग के बनने के बाद कर्नाटक और तमिलनाडु की राजधानियों के बीच की की दूरी करीब 40 किलोमीटर कम हो जाएगी जिसके बाद यात्रा में लगने वाला समय करीब 2 घंटे कम हो जाएगा। वर्तमान में बेंगलुरु से चेन्नई जाने पर 7 घंटे लगते हैं।
Bangalore-Chennai Highway का भारी भरकम है बजट
बेंगलुरु-चेन्नई हाईवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी (NHAI) द्वारा बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई 285.3 किलोमीटर है और इसमें आने वाला खर्च 17 हजार करोड़ रुपये का है। इस राजमार्ग के शुरू होने के बाद दोनों राज्यों के भीड़भाड़ वाले प्रमुख शहरों से गुजरने वाले लोगों को काफी हद तक मदद मिलेगी।
Bangalore-Chennai Highway चार लेन का होगा
बेंगलुरु-चेन्नई हाईवे को चार लेन वाला बनाया गया है जिसके दोनों तरफ सर्विस लेन को भी बनाया जा रहा है। ताकि मुख्य मार्ग से जाने वालों के अलावा आसपास के क्षेत्रवासियों को भी किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
Bangalore-Chennai Highway कितनी होगी वाहनों की स्पीड
बेंगलुरु-चेन्नई राजमार्ग दोनों शहरों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है जिस पर चलने वाले वाहनों के लिए स्पीड को तय कर दिया जाएगा। इस हाईवे पर चलने लाइट मोटर व्हीकल यानी हल्के वजन वाले वाहनों के लिए 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड रखी जाएगी।