चिप संकट से जूझ रहे भारतीय ऑटो सेक्टर में तमाम प्रमुख कंपनियों ने जनवरी 2022 से अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर दी है।

लेकिन कुछ कंपनियों ने अपनी कारों पर डिस्काउंट भी देना शुरू कर दिया है जो पूरा दिसंबर तक चलने वाला है जिसमें होंडा, हुंडई और मारुति के बाद नया नाम जुड़ा है निसान का जो अपनी पॉपुलर एसयूवी पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

निसान की तरफ से ये डिस्काउंट निसान किक्स पर दिया जा रहा है जिसमें कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा दूसरे लाभ शामिल हैं।

कंपनी की तरफ से इस एसयूवी पर दिया जा रहा डिस्काउंट 31 दिसंबर 2021 तक मान्य है लेकिन ग्राहकों का प्रतिक्रिया को देखते हुए इसके आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

अगर आप निसान किक्स को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इस कार पर मिल रहे ऑफर और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

निसान किक्स को कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है जिसमें पहला इंजन 1.32 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा इंजन 1.5 लीटर का है।

कंपनी की तरफ से इसके 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 70 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

निसान किक्स के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर कंपनी 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

कंपनी 1.3 लीटर और 1.5 लीटर दोनों वेरिएंट के साथ 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा 5 हजार रुपये का बोनस भी दे रही है जो इस एसयूवी को ऑनलाइन बुक करने पर ही मान्य होगा।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

निसान किक्स के इंजन और पावर की बात करें तो इसका 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 156 पीएस की अधिकतम पावर और 254 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

निसान किक्स के 1.5 लीटर इंजन की बात करें तो यह एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 106 पीएस की अधिकतम पावर और 142 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

निसान किक्स के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, चार एयरबैग्स, ईबीडी, एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

निसान किक्स की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 13.9 से लेकर 15.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देती है, निसान किक्स की शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 14.14 लाख रुपये हो जाती है।