जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने गुरुवार को डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट कर पेश की। यह कार कंपनी की हाल में आई हैचबैक कार रेडी-गो का लिमिटेड एडिशन है। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 3.49 लाख रुपए है। कंपनी ने ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रही साक्षी मलिक को इस कार का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस कार में कंपनी ने ब्लैक रंग का स्पेशल इंटीरियर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचरों की सुविधा दी है। यह बाजार में आगामी त्यौहारी बिक्री के मौसम में उपलब्ध होगी।
800cc इंजन वाली यह कार पॉवर और माइलेज के मामले में काफी बेहतर है। कंपनी के मुताबिक कार का माइलेज 25 का है। फिलहाल इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन लगे है। कंपनी जल्द ही इस कार को AMT के साथ लॉन्च कर सकती है। AMT वाले मॉडल की अनुमानित कीमत 3.50 लाख रुपए से ऊपर हो सकती है। इसे अगले साल मार्च-अप्रैल में उतारा जा सकता है। रेडी-गो का सीधा मुकाबला रेनो की क्विड, मारुति सुजुकी आल्टो 800 और हुंडई की स्टाइलिश कार EON से होगा।
Read Also: हीरो ने लॉन्च की 150 सीसी अचीवर, जानिए- बाइक में क्या है खास
कंपनी के भारत में प्रबंध निदेशक अरूण मल्होत्रा ने कहा कि डैटसन रेडी-गो ने भारत में युवाओं के सामने एक अच्छा विकल्प पेश किया और अब इस सीमित संस्करण को पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है। इसे हमने स्पोर्टी लुक दिया है। कार के बारे में साक्षी ने कहा कि उन्हें यह बहुत पसंद आई है और वह इसे रोज अपने अभ्यास सत्र के दौरान लेकर जाएंगी। मल्होत्रा ने साक्षी को इस कार की पहली चाबी सौंपकर उन्हें इसका पहला ग्राहक भी बनाया। कंपनी ने यह कार लाल, सफेद और ग्रे रंग में पेश की है। कार पर काले रंग की पट्टियों से बाहरी साजसज्जा कर उसे स्पोर्टी और डायनमिक लुक दिया गया है।