2020 Hyundai i20 : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया इस साल भारत में कई नए प्रोडक्ट  लॉन्च करने के साथ   कुछ मॉडल्स को भी अपडेट करेगी। जिसकी शुरुआत कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी सेकेंड जेनरेशन Creta एसयूवी के प्रीमियर के साथ करेगी। जिसे मार्च के मिड तक लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने वाली गाड़ियों की सूची में कंपनी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार i20 का नेक्सट-जेनरेशन मॉडल हेागा। जिसे जून में लॉन्च किया जा सकता हैं

नेक्सट-जेनरेशन i20 में हुंडई की ट्रेडमार्क कैस्केडिंग ग्रिल का एक नया डिजाइन मिलेगा। जो नए हेडलैम्प्स से अपडेट होगा। इसके अलावा नई i20 के साथ कंपनी Venue के समान ब्लूलिंक तकनीक का प्रयोग कर सकती है। ​कैबिन की बात की जाए तो इसमें अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ बड़े आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

नई Hyundai i20 में 1.2-लीटर के पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जा सकता है, जो 83hp की पावर और 114Nm का टार्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही कंपनी नई कार में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दे सकती हैं डीजल इंजन में नया 1.5-लीटर बीएस6 इंजन मिलने की उम्मीद है, जो करीब 90hp की पावर देगा। बता दें, इस इंजन का इस्तेमाल किआ सेल्टॉस में भी किया गया है, और हुंडई क्रेटा में भी इसी इंजन के मिलने की संभावना है।

बता दें, हाल ही में कंपनी ने i20 Active को अपडेट करते हुए बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये तय की गई है। इस कार को कंपनी ने 3 वैरिएंट में पेश किया है, जिसमें S, SX और SX डुअल टोन शामिल है। नई Hyundai i20 Active में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाता है। इसके अलावा इसकी कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले 2,000 रुपये तक बढ़ गई है।