Hyundai Creta Upcoming Model: दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Creta के नेक्सट जेनरेशन को लांच करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसके नए अपडेटेड मॉडल को देश की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। नई Hyundai Creta में कंपनी डुअल एग्जॉस्ट यानी डबल साइलेंसर का प्रयोग किया है।

जानकारी के मुताबिक कंपनी इस SUV को अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। नई Creta कंपनी के सेकेंड जेनरेशन Hyundai iX25 पर बेस्ड है और इसका डिजाइन ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध मॉडल से प्रेरित है। बाजार में लांच होने के बाद ये एसयूवी सीधे तौर पर Kia Seltos और MG Hector जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

अगर इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें उसी इंजन का प्रयोग कर सकती है जिसका इस्तेमाल Kia Seltos में किया गया है। इसके सभी वैरिएंट में नए BS6 मानक वाले इंजन को शामिल किया जाएगा। इस SUV दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी 1.5 और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल का इंजन प्रयोग किया जाएगा। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी।

नई Creta में स्लीक आउट साइड रियर व्यू मिरर ORVM, रूफ रेल और नए एलॉय व्हील को शामिल किया गया है। हालांकि अभी इसके इंटीरियर की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसमें 10.4 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा।