स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट दो नई बाइकों की एंट्री हुई है जिसे TVS Motors और Bajaj Auto ने लॉन्च किया है। टीवीएस मोटर्स ने अपनी अपाचे सीरीज की अपाचे आरटीआर 160 का नया वर्जन New TVS Apache RTR 160 2022 को लॉन्च किया है तो बजाज ऑटो ने पल्सरस सीरीज की अपनी पल्सर 160 का नया अवतार Bajaj Pulsar N 160 को मार्केट में उतारा है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और बजाज पल्सर एन 160 दोनों ही 160 सीसी इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक हैं जिनको डिजाइन, स्पीड के चलते युवाओं के बीच पसंद किया जाता है।

अगर आप इन दोनों स्पोर्ट्स बाइक के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो इस कंपेयर रिपोर्ट में जान लीजिए इनकी कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

TVS Apache RTR 160 Price की बात करें तो कंपनी ने इसे 1.18 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। टॉप वेरिएंट में इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2022 में 159.7 सीसी का इंजन दिया गया है। यह सिंगल सिलेंडर इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जो 16.04 पीएस की पावर और 13.85 का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

बाइक के फ्रंट व्हील और रियर में डिस्क ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम  साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि 55.47 किलोमीटर की माइलेज देती है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है।

Bajaj Pulsar N 160 की शुरुआती कीमत 1.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो  टॉप वेरिएंट में 1.28 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

बजाज पल्सर एन 160 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 164.82 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 16 पीएस की पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ डुअल चैनल  एबीएस सिस्टम दिया गया है।

बजाज पल्सर एन160 एक लीटर पेट्रोल में 48 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है और इस दावे को ARAI ने प्रमाणित किया है।