Royal Enfield के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। कंपनी अपने व्हीकल लाइन अप में एक और किफायती बाइक को शामिल करने जा रही है। हाल ही में इस बाइक की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी की ये नई बाइक बुलेट 350 पर आधारित होगी और इसे Royal Enfield Bullet 350X नाम दिया गया है।

ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार ये नई बाइक कंपनी की पारंपरिक बाइक बुलेट से डिजाइन और लुक के मामले में काफी बेहतर होगी। सबसे बड़ा बदलाव ये देखने को मिलेगा कि इसमें क्रोम की जगह पर ज्यादातर ब्लैक आउट थीम का प्रयोग किया गया है। इसके इंजन ब्लॉक और क्रैंक केस को ब्लैक थीम दिया गया है।

हालांकि इसमें भी कंपनी स्पोक व्हील का ही प्रयोग कर रही है। कंपनी ने ऐसा इसलिए भी किया है ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। सामान्य तौर पर बुलेट 350 केवल ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है लेकिन कंपनी Bullet 350X को कई अन्य रंगों के साथ भी बाजार में पेश करेगी।

[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

अभी जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें ये बाइक ब्लैक, सिल्वर और ब्लू कलर में दिखी है। इसके फ्यूल टैंक पर कंपनी ने Royal Enfield का बैज दिया है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक में अपने पारंपरिक 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, एयरकूल्ड इंजन का प्रयोग करेगी जो कि 19.8hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी इस बाइक को किक स्टॉर्ट और इलेक्ट्रिक स्टॉर्ट दोनों वैरिएंट में पेश करेगी। जानकारों का मानना है कि ये बाइक कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे किफायती बाइक होगी और इसकी कीमत कम से कम होगी। इस समय भारतीय बाजार में मौजूदा Bullet 350 के किक स्टॉर्ट वैरिएंट की कीमत 1.21 लाख रुपये और इलेक्ट्रिक स्टॉर्ट वैरिएंट की कीमत 1.34 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।