New Traffic Rule: देश भर में इस समय नया मोटर व्हीकल एक्ट और ट्रैफिक कानून खासा सुर्खियों में है। आए दिन लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उलंघन किए जाने पर चालान काटे जा रहे हैं। कहीं तो मामला लाखों तक पहुंच चुका है। ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली का है। जहां एक बाइक चालक का पुलिस ने सिर्फ इसलिए चालान काट दिया क्योंकि वो Harley-Davidson की लग्जरी बाइक पर म्यूजिक सुनते हुए ड्राइविंग कर रहा था।
दरअसल, ये मामला दिल्ली के तिलक नगर इलाके का है। बीते कल राघव नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ अपनी बाइक Harley-Davidson के लग्जरी मॉडल Road Glide पर सफर कर रहा था। इस दौरना पति और पत्नी दोनों ने हेलमेट भी पहन रखा था। लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रैफिक पुलिस ने राघव को रोक लिया और उससे ड्राइविंग लाइसेंस मांगने लगा।
राघव ने ये पुरा मामला फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा है कि, बिना वर्दी के एक व्यक्ति ने उन्हें तिलक नगर इलाके में रोका और उनसे ड्राइविंग लाइसेंस मांगने लगा। जब राघव ने उस व्यक्ति से पुछा कि उसे क्यों रोका गया है तो उस व्यक्ति ने कहा कि वहां बगल में खड़ी गाड़ी में ACP, तिलक नगर बैठे हुए हैं। इसलिए उसे या तो गाड़ी के दस्तावेज दिखाने होंगे या फिर पुलिस स्टेशन चलना होगा।
राघव के मुताबिक पुलिस का कहना था कि, उसने अपनी बाइक में बाजार से खरीदे हुए म्यूजिक सिस्टम को लगाया गया है। जो कि गैर कानूनी है। इसके बाद राघव ने पुलिस को इंटरनेट के माध्यम से गाड़ी का मैनुअल दिखाया जिसमें ये दर्शाया गया था कि म्यूजिक सिस्टम कंपनी की तरफ से ही बाइक में लगा कर दिया जाता है।
पुलिस को बाइक का मैनुअल दिखाए जाने के बाद भी पुलिस इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुई। वहीं राघव का ये भी कहना है कि तिलक नगर पुलिस स्टेशन में पुलिस कर्मियों ने उनकी बाइक के म्यूजिक सिस्टम को फुल वॉल्यूम में बजाया और उसका चालान काट दिया। हालांकि चालान की राशि कोई ज्यादा नहीं है। नए नियमों के अनुसार पुलिस ने ड्राइविंग के वक्त हाई वाल्यूम में म्यूजिक सुनने के मामले में 500 रुपये का चालान काटा है।
चालान की रकम भले ही ज्यादा न हो लेकिन इस मामले से राघव काफी दुखी हैं। फिलहाल पुलिस ने राघव का ड्राइविंग लाइसेंस इम्बाउंड कर दिया है और उन्हें कोर्ट के अग्रिम कार्यवाही का इंतजार है। इस मामले को लेकर राघव ने हार्ले-डेविडसन इंडिया को लिखा है कि वो इस बात की पुष्टी करें कि उनके द्वारा बेचे जा रहे मॉडल Harley-Davidson Road Glide में दिया गया म्यूजिक सिस्टम भारतीय कानूनों और मानकों का अनुपालन करती है या नहीं।
बनवाने जा रहे हैं ड्राइविंग लाइसेंस (DL) तो साथ रखें ये डॉक्यूमेंट्स, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
वहीं इस मामले में Harley-Davidson का कहना है कि, Road Glide में दिया गया म्यूजिक सिस्टम मोटर वाहन अधिनियम की किसी भी नियम का उलंघन नहीं करता है। इसके लिए बाइक चालक द्वारा संगीत सुनने पर उन पर किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने ये भी कहा है कि बाइक में दिए गए म्यूजिक सिस्टम को एक निश्चित डेसीबल सीमा और प्रभावी रूप से स्थानीय कानून के अनुसार उपयोग करने की आवश्यकता होती है।
बता दें कि, हार्ले डेविडसन के Road Glide मॉडल में कंपनी फिटेड म्यूजिक सिस्टम दिया जाता है। कंपनी ने इस बाइक में 1868 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये बाइक 12 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसके डबल डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत 33.53 लाख रुपये है।