भारत की सबसे बड़ी कार कार कंपनी अब अपनी सबसे सफल कार मारुति ऑल्टो को एक बिल्कुल नए डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च करने वाली है।

मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन ऑल्टो के लॉन्च से पहले इसकी कुछ तस्वीरों को आधिकारिक तौर पर पेश किया है जिससे इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के अलावा तमाम जानकारी मिलती है।

मारुति ऑल्टो को कंपनी लॉन्च से लेकर अब तक 8 अपडेट कर चुकी है और नई ऑल्टो को मिलाकर ये 9वां अपडेट होगा जिसके मुताबिक ये नौंवी पीढ़ी की कार बन गई है।

मारुति द्वारा जारी की गई तस्वीरों को देखने पर इस कार का डिजाइन कंपनी की मारुति एस्प्रेसो जैसे दिखाई देता है नई मारुति ऑल्टो के फ्रंट को कंपनी ने राउंड शेप में बनाते हुए इसको और आकर्षक बना दिया गया है।

मारुति ने नई ऑल्टो के डिजाइन में एक बड़ा बदलाव किया है जो है इसकी ऊंचाई जिसको कंपनी ने 50 एमएम बढ़ा दिया है जिसके बाद इसकी ऊंचाई 1525 एमएम हो गई है जो पहले 1475 एमएम थी।

इसके फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया जा सकता है।

इस कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑटो ऐसी, रियर पार्किंग सेंसर और 4 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम दे सकती है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी सपोर्ट कॉम्प्लेक्स, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

नई मारुति ऑल्टो के इंजन और पावर को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार में तीन सिलेंडर वाला 799 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो आईएसजी यानी इंटीग्रेटेड स्टार्ट जनरेटर तकनीक पर आधारित होगा।
नई मारुति ऑल्टो के इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दे सकती है।

इसके अलावा कंपनी इसमें एक छोटा लिथियम आयन बैटरी पैक भी दे सकती है और इस कार को कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ भी पेश किया जा सकता है।

नई मारुति के लॉन्च और कीमत को लेकर कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक, कंपनी इसे जनवरी 2022 में 3.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।