New Flight Guidelines: कोरोना वायरस के चलते देश भर में आगामी 31 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। इसी बीच सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ जरूरी क्षेत्रों में ढ़ील भी दी है ताकि लोगों के जन-जीवन को कुछ हद सामान्य बनाया जा सके। सरकार ने आगामी 25 मई से देश में घरेलू वाणिज्यिक यात्री उड़ानों की बहाली से पहले एयरलाइंस, हवाई अड्डों, यात्रियों से संबंधित नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
हालांकि मंत्रालय ने कहा कि वह हवाई किराए की न्यूनतम और अधिकतम सीमा को निर्धारित किया जाएगा। यात्रियों से उनकी उड़ान के निर्धारित प्रस्थान समय से दो घंटे पहले हवाई अड्डे पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों ने वेब चेक-इन किया है, उन्हें ही टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
सरकार द्वारा निर्देशित इन जरूरी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (SOP’s) का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। तो यदि आप भी फ्लाइट से यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं या फिर टिकट बुक करने वाले हैं तो इन गाइडलाइंस को समझना आपके लिए बेहद ही जरूरी है, ताकि आप बिना किसी झंझट के अपनी यात्रा को सुरक्षित और सुखद बना सकें।
घर से एयरपोर्ट तक के लिए जरूरी निर्देश:
– घर से निकलने से पहले सभी जरूरी नियमों को जान लें और कम सामान के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एयरपोर्ट जाएं।
– यदि आप किसी नियंत्रण क्षेत्र (कंटोनमेंट जोन) में रहते हैं तो यात्रा न करें।
– सभी लोग आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्टर करें।
– फ्लाइट की टाइमिंग को ध्यान में रखते हुए उड़ान समय से दो घंटे पहले रिपोर्ट करें।
– वेब चेक-इन सुनिश्चित करें, बोर्डिंग पास प्राप्त करें।
– आईडेंटिफिकेशन नंबर के साथ बैगेज टैग को डाउनलोड करें।
– बैगेज टैग को प्रिंट करें और इसे बैग पर लगाएं।
– यदि आप प्रिंट टैग नहीं ले पा रहे हैं तो एक कागज के टुकड़े पर PNR और यात्री का नाम लिखकर बैग पर चिपका दें।
– एयरपोर्ट पर निकलने के दौरान COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी नियमों को पालन करें और सावधानी बरतें।
– एक यात्री केवल एक हैंड बैगेज और एक चेक-इन बैग ले जा सकता है।
– PNR में एक से अधिक यात्री होने की स्थिति में, PNR में उल्लिखित सभी यात्रियों के लिए डिक्लियरेशन होना जरूरी है।
एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद के लिए जरूरी निर्देश:
– टर्मिनल में प्रवेश करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने सभी सेफ्टी गियर (मास्क, ग्लव्स इत्यादि) पहन रखा है।
– यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है।
– टर्मिनल के भीतर एंट्री गेट के पास लगे थर्मल स्क्रीनिंग फेसिलिटी ही तरफ जाएं।
– शरीर के तापमान की जांच करवाएं या आरोग्य सेतु ऐप से स्व-घोषणा फॉर्म के माध्यम से अपने स्वास्थय की स्थिति की जांच करें।
– 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को छूट दी जाएगी।
– एंट्री गेट पर स्क्रीनिंग होने के बाद पहचान पत्र, बोर्डिंग पास / ई-बोर्डिंग पास के साथ CISF काउंटर पर जाएं।
– CISF काउंटर के बाद सामान ड्रॉप काउंटर पर जाएं।
– सामान ड्रॉप काउंटर पर कर्मचारियों को PNR और पहचान पत्र दिखाएं।
– बैगेज काउंटर पर टैग की जांच के बाद कर्मचारी इसे स्वीकार करेंगे और एक SMS के जरिए आपको इलेक्ट्रॉनिक स्लिप भेजी जाएगी।
– उड़ान समय से तकरीबन 60 मिनट पहले चेक-इन प्रक्रिया सम्पन्न हो जानी चाहिएं।
सिक्योरिटी चेकिंग: सभी एयरपोर्ट पर पूर्व-सुरक्षा जांच की व्यवस्था की गई है, इस दौरान सुरक्षा कर्मचारी यात्रियों के साथ कम से कम संपर्क में आए बिना ही यात्रियों की जांच करेंगे। सिक्योरिटी होल्ड एरिया में प्रतीक्षा करते समय, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल को बनाए रखना सभी यात्रियों की जिम्मेदारी होगी।
वेटिंग एरिया में कुर्सियों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ‘not for use’ चिन्ह से मार्क किया गया है। ऐसी कुर्सियों पर बैठने की अनुमति नहीं होगी। बोर्डिंग से पहले, बोर्डिंग गेट के पास अपनी सेफ्टी किट (थ्री-लेयर्ड सर्जिकल मास्क, फेस शील्ड और सैनिटाइजर) अपने पास रखें। उड़ान के लिए बोर्डिंग प्रक्रिया 60 मिनट पहले शुरू होगी और प्रस्थान से 20 मिनट पहले बोर्डिंग गेट बंद कर दिए जाएंगे। अपने बोर्डिंग पास को आपको स्वयं ही स्कैन करना होगा इस दौरान बोर्डिंग गेट पर एयरलाइन कर्मचारियों को अपना आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।
बोर्डिंग के बाद क्या करें: फ्लाइट में पहुंचने के बाद स्वच्छता बनाए रखें। कोशिश करें कि यात्रियों से कम से कम बातचीत हो। इसके अलावा शौचालय का उपयोग कम से कम करें और बिना वजह फ्लाइट में घूमने से बचें। बच्चों और बुजुर्गों के लिए केवल एक साथी की अनुमति दी गई है। विमान के अंदर किसी भी तरह भोजन इत्यादि की व्यवस्था नहीं की गई है। सभी सीटों पर पहले से ही पानी की बोतल रखी गई होगी। उड़ान के दौरान विमान के अंदर किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी।
इसके अलावा विमान में कोई न्यूज पेपर या मैग्जीन इत्यादि नहीं मिलेगी। विमान के भीतर किसी भी सामान की बिक्री भी नहीं की जाएगी। इसके अलावा यदि आप असहज महसूस करते हैं या थके हुए हैं या फिर आपको खांसी इत्यादि आ रही है तो तत्काल चालक दल को सूचित करें।
अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद सभी जरूरी निर्देशों का पालन करें और एग्जिट गेट होते हुए बाहर निकलें। इस दौरान बैगेज काउंटर पर अपने सामान का इंतजार करें और सामान लें। एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद अधिकृत कैब से ही आगे की यात्रा करें।