भारत में कार एक ऐसा वाहन है जिसको खरीदने का सपना हर व्यक्ति का होता है और इस सपने को अधिकतर लोग पूरा भी करते हैं फिर चाहें कार नई हो या पुरानी। कार खरीदते वक्त आमतौर पर हर व्यक्ति सतर्कता बरतता है जिसमें वो कार की माइलेज, उसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, सेफ्टी फीचर्स, बूट स्पेस और इंजन पावर जैसी तमाम छोटी बड़ी जरूरी चीजों का ध्यान रखता है।
लेकिन इन सब फीचर्स को ध्यान में रखते हुए अधिकतर व्यक्ति एक बहुत जरूरी बात को नजरअंदाज कर देते हैं जो होता है कार का पार्किंग स्पेस। यानी की हर व्यक्ति कार खरीदना चाहता है और खरीद भी लेता है लेकिन अक्सर उस आदमी के पास उस कार पार्क करने के लिए उचित स्पेस नहीं होता जिसके चलते अक्सर कार को गली, रोड या पेड पार्किंग में खड़ी करनी पड़ती है। जो महंगा भी पड़ता है और असुरक्षित भी रहता है।
अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपको पूरी पढ़नी होगी क्योंकि अब ऐसा कार को लेकर एक नई पॉलिसी लागू होने वाली है। तो आइए देर न करते हुए हुए जानते हैं क्या है वो नई कार पॉलिसी और कैसे ये आपको प्रभावित करेगी।
दरअसल अहमदाबाद नगर निगम की नई कार पॉलिसी के मुताबिक अगर आप नई कार खरीदने वाले हैं तो आपको कार खरीदते वक्त ये बताना होगा कि जिस कार को आप खरीद रहे हैं उसको पार्क करने के लिए आपके पास पार्किंग की जगह है या नहीं।
अहमदाबाद नगर निगम की इस नई कार पॉलिसी के प्रावधान बिल्कुल केंद्र सरकार द्वारा 2017 में पेश किए गए रोड एंड ट्रांसपोर्ट बिल जैसे ही हैं। जिसको अहमदाबाद में जल्द लागू कर दिया जाएगा।
अहमदाबाद नगर निगम की इस कार पॉलिसी के मुताबिक जब आप कार खरीदेंगे तो आपको उसी वक्त बताना होगा कि आपके पास इस कार के लिए कितना और कहां पर पार्किंग स्पेस है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अगर आपके पास इस कार को पार्क करने के लिए पार्किंग स्पेस है तो उसका सबूत आपको देना होगा। जिसके बाद आपके दिए गए प्रूफ को वेरीफाई किया जाएगा और आपकी जानकारी सही निकलने पर ही आप नई कार खरीद सकेंगे।
दरअसल, अहमदाबाद नगर निगम की इस नई कार योजना का मकसद शहर में बढ़ रही गाड़ियों की भीड़ पर नियंत्रण करना है जिसमें वो ऐसे व्यक्तियों पर नियंत्रण पा सकेंगे जो कई गाड़ियां खरीदते हैं। इसके साथ ही अहमदाबाद नगर निगम एक से ज्यादा कार खरीदने वाले लोगों से ज्यादा टैक्स वसूलने की तैयारी भी कर रहा है।
नई कार को लेकर बनाई गई इस पॉलिसी को अहमदाबाद नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी को भेज दिया गया है जिसको स्टैंडिंग कमेटी के म्युनिसिपल बोर्ड से पारित होने के बाद लागू किया जाएगा। अगर अहमदाबाद नगर निगम की नई कार पॉलिसी सफल रहती है तो इसको राज्य के दूसरे शहरों में भी लागू करने की योजना बनाई जाएगी।