New Car Buying Guide में हम आपको बताते हैं मार्केट में मौजूद कारों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी जिसके बाद आप अपने लिए एक सही कार चुन सकते हैं। जिसमें आज हमारे पास है कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर कार मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) जो अपनी कीमत के अलावा डिजाइन, माइलेज और फीचर्स के चलते पसंद की जा रही है।
Maruti Suzuki Brezza Full Details
यहां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा एलएक्सआई (Maruti Suzuki Brezza Lxi) की फुल डिटेल में आप जानेंगे इस एसयूवी की कीमत, फीचर्स, माइलेज, इंजन और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Maruti Suzuki Brezza Lxi Base Model कीमत कितनी है
मारुति सुजुकी ब्रेजा एलएक्सआई यानी बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7,99,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 8,99,816 रुपये हो जाती है।
Maruti Suzuki Brezza Lxi Base Model कलर ऑप्शन क्या हैं
मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) में कंपनी छह कलर और तीन डुअल टोन शेड के ऑप्शन देती है।
Maruti Suzuki Brezza Lxi Base Model इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति ब्रेजा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Maruti Suzuki Brezza Lxi Base Model माइलेज कितनी मिलती है
मारुति सुजुकी ब्रेजा की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।
Maruti Suzuki Brezza Lxi Base Model फीचर्स क्या हैं
मारुति सुजुकी ब्रेजा में मिलने वाले फीचर्स में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, सिंगल पैन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Maruti Suzuki Brezza Lxi Base Model सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ब्रेजा में कंपनी 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।