जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार मौका लेकर आई है। इस चैत्र नवरात्रि के मौके पर होंडा अपने कारों के विस्तृत रेंज पर भारी छूट दे रही है। कंपनी की मशहूर कार Honda BR-V से लेकर Honda City तक की खरीद पर आप 90,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं किन कारों पर मिल रही है कितनी छूट —
Honda Jazz: होंडा की प्रीमियम हैचबैक कार होंडा जैज पर कंपनी 40,000 रुपये तक की छूट दे रही है। जिसमें पहले साल का 25,000 रुपये इंश्योरेंस महज 1 रुपये में दिया जाएगा। इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। होंडा जैज अपने सेग्मेंट की बेहतरीन कारों में से एक है।
Honda WR-V: होंडा की एसयूवी डब्ल्यूआर वी पर भी कंपनी 40,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ये ऑफर पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट पर दे रही है। इसमें 25,000 रुपये इंश्योरेंस महज 1 रुपये में दिया जाएगा। इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी मारुति विटारा ब्रेजा को टक्कर देती है।
Honda City: होंडा की लोकप्रिय सिडान कार सिटी की खरीद पर भी कंपनी भारी छूट दे रही है। भारतीय बाजार में ये कार मारुति सुजुकी सिया और हुंडई वरना जैसी कारों को टक्कर देती है। इस कार की खरीद पर कंपनी महज 1 रुपये में 32,000 रुपये का इंश्योरेंस और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
Honda BR-V: होंडा की एसयूवी बीआर—वी पर कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। इस कार की खरीद पर आप 90,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें कंपनी 1 रुपये में 33,500 रुपये का इंश्योरेंस, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 16,500 रुपये के एक्सेसरीज दे रही है।
नोट: ये सभी डिस्काउंट और ऑफर अलग अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार भिन्न हो सकते हैंं। इसलिए आप अपने स्थानीय डीलरशिप से कारों के डिस्काउंट के बारे में एक बार जानकारी अवश्य ले लें। ये ऑफर पूरे अप्रैल माह तक के लिए है।