इस समय देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को आगामी 3 मई तक लागू किया गया है। लेकिन इसी बीच सरकार देश में आगामी 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में ढील देने की योजना बना रही है, जिसके बाद सशर्त कुछ विशेष वाहनों का प्रयोग शुरू हो जाएगा। वहीं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) आगामी 20 अप्रैल से नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर देगा।
इस मामले में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने NHAI को एक पत्र के माध्यम से निर्देश भी दिया है। इस पत्र में कहा गया है कि आगामी 20 अप्रैल से नेशनल हाईवे पर टैक्स की वसूली की जानी चाहिए। इससे पहले सरकार ने बीते 25 मार्च को एक आदेश जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की वसूली को अस्थाई रूप रोक लगाई जाएगी।
वहीं बीते 11 और 14 अप्रैल को NHAI ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को एक पत्र लिखा था, और इस बात की मांग की थी कि हाईवे पर टैक्स की वसूली शुरू की जाए। इसके पीछे यह तर्क दिया था कि सरकार आगामी 20 अप्रैल से कई क्षेत्रों में कामकाज को शुरू करने की अनुमति दे दी है, इसलिए यह जरूरी भी है। दरअसल, टोल टैक्स पर रोक लगाए जाने के कारण NHAI को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बढ़ सकता है खतरा: नेशनल हाईवे पर वाहनों के आवागमन और टोल टैक्स की वसूली से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। क्योंकि इस बात की तस्दीक करना कि वाहन में बैठे लोग कहां से आ रहे हैं यह मुश्किल है। इसके अलावा अभी भी बहुतायत लोग FasTag का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में पैसों की लेन देन नकद में ही संभव है। इस स्थिति में वायरस के संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। वहीं ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने सरकार के इस फैसले का विरोध भी किया है।
बता दें कि, सरकार की योजना के अनुसार आगामी 20 अप्रैल से कुछ कारोंबारों को शुरू करने की अनुमति होगी। इसके लिए गृह मंत्रालय ने बाकायदा एक गाईड लाइन भी जारी की है। वहीं देश में कोरोना वायरस का शिकंजा हर रोज कसता ही जा रही है। जानकारी के अनुसार अब तक देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार से ज्यादा हो गई है और 480 लोग इस भयावह बीमारी के चलते जान गवां चुके हैं।