Nahak Motors ने अपनी Nahak P-14 हाईस्पीड इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग ओपन कर दी है। कंपनी ने इस बाइक की प्री-बुकिंग के लिए 15 से 30 मार्च के लिए विंडो ओपन की है। अगर आप भी Nahak P-14 इलेक्ट्रिक बाइक बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। वहीं कंपनी की प्लानिंग है कि, मई 2022 में Nahak P-14 इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी जाए। आइए जानते है Nahak P-14 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Nahak P-14 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत – Nahak Motors ने अपनी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये रखी है। इस बाइक को कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। इसके साथ ही अगर इस बाइक को आप बुक करते हैं तो कंपनी की ओर से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
Nahak P-14 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स – इस बाइक की टॉप स्पीड 135 kmpl है कंपनी की ओर से इसकी रेंज का खुलासा अभी नहीं किया गया है। Nahak P-14 बाइक में फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, रियर पैसेंजर के लिए फुट रेस्ट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।
Nahak P-14 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेसिफिकेशन – इस बाइक पर दो एडल्ट लोग असानी से बैठ सकते है। बाइक के फ्रंट टायर का साइज 110/70-17 mm और रियर टायर का साइज 140/70-17mm है। Nahak P-14 इलेक्ट्रिक बाइक में एडवांस लीथियम ऑयन बैटरी का पैक, 6200W की BLDC मोटर दी गई है।
Nahak P-14 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी – कंपनी ने इस बाइक में 72v60Ah की लीथियम ऑयन बैटरी दी है। जिसे नॉर्मल पावर पर फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है वहीं ये फास्ट चार्जिंग पर 30 मिनट मे फुल चार्ज हो जाती है।
