Mukesh Ambani’s Mercedes Benz Bulletproof Car: मुकेश अंबानी देश के सबसे रईस शख्स हैं। उन्होनें नई बुलेट प्रूफ कार Mercedes S600 Guard खरीदी है। जानकारी के अनुसार इस समय मुकेश अंबानी अपनी हाई सिक्योरिटी वाली बुलेट प्रूफ कार BMW 7-Series में सफर करते हैं। हाल ही में मर्सिडीज बेंज की इस नई कार को उनके घर पर डिलीवर किया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार का ऑर्डर कुछ समय पहले किया गया था, और अब कार को कस्टमाइज कर के इसकी डिलीवरी की गई है।

Automobili Ardent द्वारा इस कार को मुकेश अंबानी के घर के सामने स्पॉट किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस कार को मुकेश अंबानी के काफिले में शामिल किया जाएगा। हालांकि अभी इस कार की कीमत के बारे मे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये के आस पास होगी।

ऐसी कारों की कीमत कस्टमाइजेशन वर्क और कस्टमर के डिमांड पर निर्भर करती है। जैसे जैसे सुरक्षा प्रणालियों को बढ़ाया जाता है वैसे ही ऐसी कारों की कीमत बढ़ती जाती है। मुकेश अंबानी की नई Mercedes S600 Guard देखने में रेगुलर मॉडल जैसी ही है, सिल्वर कलर ही यक कार काफी लग्जरी है। यह कार Mercedes-Maybach S600 सिडान कार पर बेस्ड है और इसमें वीआर10 लेवल की सुरक्षा प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है।

बेहद सुरक्षित है कार: बताया जा रहा है कि यह कार ऑटोमेटिक हथियारों की भारी गोलीबारी के साथ ही तकरीबन 2 मीटर की दूरी से किए कए 15 किलोग्राम तक के TNT ब्लास्ट तक को आसानी से झेल सकता है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इसमें पॉलीकॉर्बोनेट कोटेड विंडो दिए गए है। इसके अलावां कार की बॉडी को खास तरह के मजबूत स्टील से तैयार किया गया है।

जहां तक इंजन की बात है तो इस कार में कंपनी ने 6.0 लीटर की क्षमता का V12 बाई टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 523 बीएचपी की दमदार पावर और 850 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसके अलावां कार के सस्पेंशन को कार में वजन के अनुसार रिट्यून किया जा सकता है।