Mansoon Car Care Tips: मानसून आ चुका है और देश भर में बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। देश के कई राज्यों में इस साल भारी बरसात हो रही है, जिसका सीधा असर हमारे जन जीवन पर पड़ रहा है। बरसात के मौसम में खुद के साथ साथ अपनी कार की सेहत का भी ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है। क्योंकि बरसात के चलते आपकी ड्राइविंग का मजा भी किरकिरा हो सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख में 5 ऐसे ही टिप्स के बारे में बताएंगे जिन पर अमल कर आप मानसून में भी राहत भरी ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में –
1)- सिरेमिक पेंट प्रोटेक्शन: बरसात का पानी सीधे तौर पर कार की बॉडी पर ही पड़ता जिसका बुरा असर बॉडी पेंट पर भी देखने को मिलता है। इसलिए आप अपनी कार को सिरेमिक पेंट (Ceramic Paint) से सुरक्षित कर सकते हैं। यह एक तरह से कार की बॉडी के पेंट पर शील्ड की तरह काम करता है। यह आपकी कार की बॉडी पेंट को न केवल मानसून में सुरक्षित रखता है बल्कि यह बॉडी को धूल और धूप से भी बचाता है।
2)- एंटी रस्ट कोटिंग: कार के उपर का हिस्सा सामान्य तौर पर आसानी से देखा जा सकता है और तकरीबन एक्सटीरियर पर हमारी निगाहें आसानी से पहुंचती हैं। लेकिन कार के नीचे के बॉडी पार्ट्स पर लोगों की नजरें कम जाती हैं और बरसात के कीचड़ का मुकाबला सबसे ज्यादा कार का निचला हिस्सा ही करता है। इसके लिए आप कार के नीचे की बॉडी पर एंटी रस्ट कोटिंग जरूर करवाएं। जो कि बॉडी पर जंग इत्यादि लगने से बचाता है और बॉडी की लाइफ को बेहतर बनाता है।
3)- वॉटर रिपेलिंग कोटिंग: कार ड्राइविंग के दौरा बेहतर विजिबिलिटी यानी की दृश्यता (दिखाई देना) सबसे ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि यदि चालक को ड्राइविंग के दौरान बेहतर ढंग से दिखाई नहीं देगा तो वो बेहतर ड्राइविंग भी नहीं कर सकता है। बरसात के समय विंडशिल्ड पर गिरने वाले पानी के लिए वाइपर दिया गया होता है लेकिन कई बार वाइपर ठीक ढंग से पानी को साफ नहीं कर पाता है और विंडशिल्ड धुंधला पड़ जाता है। ऐसे में आप अपनी कार के विंडशिल्ड पर वॉटर रिपेलिंग कोटिंग जरूर कराएं। जो कि विंडशिल्ड पर पानी को रूकने नहीं देता है और आपको बेहतर विजिबिलिटी मिलती है।
4)- टायर ट्रेड्स: बिना मुश्किल वाली ड्राइविंग के लिए कार के पहियों का बेहतर होना बेहद ही जरूरी होता है। मानसून के समय बरसात में पहियों के फिसलने का डर भी बहुत ज्यादा रहता है। इसलिए ड्राइविंग से पहले अपनी कार के ट्रेड्स यानी के पहियों के डिजाइन के गैप को चेक जरूर करें। इसके लिए आप क्वॉइन टेस्ट (सिक्के से जांच) भी कर सकते हैं। पहियों के ट्रेड्स यानी की डिजाइन के गैप में एक सिक्का डाले यदि सिक्का 75 प्रतिशत तक बाहर दिखाई देता है तो आपको पहियों को बदलने की जरूरत है और यदि आधा बाहर दिखता है तो गैप बेहतर हैं।
5)- वाइपर ब्लेड्स: कार के वाइपर ब्लेड्स का बेहतर होना बेहद ही जरूरी होता है, यह कार के विंडशिल्ड पर लगने वाली गंदगी को साफ करता है। इसलिए बरसात में कार को बाहर निकालने से पहले वाइपर ब्लेड्स को जरूर चेक करें। यदि वो ठीक ढंग से काम नहीं करते हैं तो उसे बदल दें, क्योंकि खराब वाइपर विंडशिल्ड की विजिबिलिटी को खराब करते हैं।