Mini India ने देश में अपनी सबसे पावरफुल हैचबैक कार John Cooper Works को आज लांच कर दिया है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 43.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी भारतीय बाजार में मिनी की ये सबसे ज्यादा पावर वाली कार है।

इस कार में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त ट्वीन टर्बो चार्ज इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 231 BHP की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं ये कार महज 6.1 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Mini John Cooper में तीन अलग अलग ड्रा​इविंग मोड्स दिए गए है। जिसमें मिड, स्पोर्ट और ग्रीन शामिल हैंं इन मोड्स की मदद से आप कार को अलग अलग तरह के परफॉर्मेंस के साथ ड्राइव कर सकते हैं। इन सभी मोड्स में कार की परफॉर्मेंस और माइलेज अलग अलग होगी। इस कार में केवल तीन दरवाजे दिए गए हैं।

कंपनी इस कार को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर भारत में ला रही है। यानी की पूरी कार ही निर्माण कंपनी यूनाइटेड किंगडम में करेगी और उसे भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा। इसके फ्रंट में कंपनी ने हेक्सागोनल ग्रिल का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स को भी ​शामिल किया गया है।

इस कार में कंपनी ने 17 इंच का एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन का बम्फर, रियर स्पॉयलर और टेल लाइट्स दी गई है। कार के भीतर कंपनी ने 8.8 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है। जिसे एंड्राएड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। कार में कंपनी ने 12 स्पीकर दिया है।