MG ZS Electric SUV : MG Motor ने हाल ही में अपनी दूसरी एसयूवी MG ZS इलेक्ट्रिक को पेश किया है, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। MG ZS कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है। जिसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए जनवरी महीने में लांच किया जाएगा। ZS EV को कंपनी दो वैरिएंट Excite and Exclusive में लॉन्च करेगी। आइए आपको बताते हैं, इन दोनों वैरिएंट की पूरी जानकारी :

MG ZS EV Excite : इस वैरिएंट में LED DRLs के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स,17 इंच के अलॉय व्हील, पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम के साथ इंटरग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, रियर स्पोयलर, क्रोम ग्रार्निश से लैस फ्रंट ग्रिल, विंडो लाइन और डोर हैंडल्स, लैदर रैप स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड और सेंटर आर्मरेस्ट पर लेदर अपहोल्स्ट्री, 3.5 इंच की मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, किलेस एंट्री, फ्रंट और रियर USB पोर्ट, 6 एयरबैग,4 स्पीकर्स के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ABS, EBD, ESC और ब्रेक असिस्ट, हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल-डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टाइप प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, फ्रंट और रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

MG ZS EV Exclusive : इस वैरिएंट में सिल्वर फिनिश रुफ रेल्स,लैदर सीट्स, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, पीएम 2.5 फिल्टर, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पावर फोल्डिंग और हीटेड ORVMs, आई-स्मार्ट ईवी 2.0 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 6 स्पीकर्स दिए जाएंगे।

कितने समय में होगी चार्ज: इस इलेक्ट्रिक कार में 44.5kWh की क्षमता का lithium-ion बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है। जो कि सिंगल चार्ज में 330 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है, और इस बैटरी को 50kW डीसी फास्ट चार्जर के माध्यम से 40min के भीतर 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं 7.4kW एसी होम चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में 6 से 8 घंटे का समय लगेगा। बता दें, MG मालिकों के घरों या कार्यालयों में कंपनी द्वारा इस 7.4kW का सेटअप लगाया जाएगा। इसके अलावा ये एसयूवी महज 8 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।

कंपनी इस SUV की बुकिंग पहले ही शुरु कर दी है। जिसे शुरुआती दौर में कंपनी दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलुरु और हैदराबाद में बिक्री के लिए लांच करेगी। वहीं अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं तो महज 50,000 रुपये की धनराशि पर आप इस कार को कंपनी के आधिकारि​क डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।