MG Zs EV: MG Motors ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में ZS EV को हाल ही में लॉन्च किया था। ZS EV वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी कीमत 20.8 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती है। बता दें, वर्तमान में यह कार भारत में पूरी तरह से आयात की जाती है। फिलहाल कंपनी ने घोषणा की है कि वह इस कार के ज्यादात्तर पार्टस को भारत में ही बनाएगी।
बता दें, एमजी मोटर्स की पहली कार हेक्टर का 70% से अधिक पार्टस आयात किए जाते हैं। जिन्हें कंपनी अब कम करके 30-40% तक कम करना चाहती है। वहीं सरकार ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी सहित कई तरह की स्कीम निकाली हुई हैं। ऐसे में अगर कंपनी भारत में लोकलाइजेशन को बढ़ाने का फैसला करती है, तो इससे कार की कीमत में काफी कमी हो सकती है। बता दें, ZS EV की कीमत वर्तमान में 20.8 लाख से 23.58 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है और ये कीमतें लगभग 1 से 1.5 लाख रुपये तक कम हो सकती हैं। वर्तमान में यह कार अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और मुंबई में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। जो जल्द अन्य राज्यों में भी ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी।
ZS इलेक्ट्रिक में 44.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो 142 ps की पावर और 353nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 340 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। वहीं यह कार 8.5 सेकंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। इंटीरियर की बात करें तों इसमें i-SMART EV 2.0 इन्फोटेनमेंट सिस्टम,पैनोरोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें मिलने वाले i-SMART EV 2.0 इन्फोटेनमेंट सिस्टम की मदद से आप इसमें बैटरी और रेंज की स्थिति, चार्जिंग जानकारी, रेंज अलर्ट, 360 स्पाइडर नेविगेशन, चार्जिंग स्टेशन की जानकारी आदि प्राप्त कर सकते हैं।
MG ZS EV भारत में Hyundai Kona इलेक्ट्रिक की प्रमुख प्रतिद्वंदी है। बता दें, हुंडई कोना की कीमत 23.71 से शुरू होकर 23.91 लाख रुपये तक जाती है। Hyundai Kona बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, कोचीन, नई दिल्ली, पुणे, गुड़गांव, चंडीगढ़, कोलकाता और लखनऊ में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।