​एमजी मोटर्स ने भारत में अपने पहले प्रोडक्ट हेक्टर को बीत साल लॉन्च किया था, जिसके बाद से ही इस कार को लोग जमकर खरीद रहे हैं। हालांकि अब एमजी भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर विचार कर रहा है। हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कंपनी के एमडी राजीव चाबा ने खुलासा किया है कि कंपनी भारत के लिए एक छोटी एसयूवी की योजना बना रही है जिसे एमजी हेक्टर के नीचे स्लॉट किया जाएगा। यह एसयूवी देश में ब्रिटिश कार निर्माता की सबसे सस्ती एसयूवी होगी। जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की संभावना है।

एमजी की यह छोटी एसयूवी अप्रैल 2021 के आसपास भारत में लॉन्च की जाएगी। जो लॉन्च होने के बाद हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारों को टक्कर देगी। बता दें, इस नई सब 4 मीटर एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

वहीं इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने के बाद कार निर्माता भारत में नई एमपीवी MG G10 को लॉन्च करेगी। इस नई एमपीवी को कंपनी ने फरवरी में 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। भारत में यह नई कार किआ कार्निवल को टक्कर देगी। जिसकी कीमत 30 लाख रुपये एक्स-शोरूम होने का अनुमान है। बता दें, नई MPV 7 और 8 सीटों वाले लेआउट में आएगी जिसमें MG की आईस्मार्ट कनेक्टेड तकनीक, पैनोरमिक सनरूफ, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड स्लाइडिंग रियर दरवाजे, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

MG G10 के ग्लोबल-स्पेक को पावर देने के लिए 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर युक्त टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ हो सकता है। यह मोटर 223bhp की पावर और 345Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार में 1.9 लीटर और 2.4 लीटर डीजल इंजन विकल्प भी दिए गए हैं। हालांकि भारतीय-स्पेक मॉडल के इंजन डिटेल को लुकर अभी खुलासा नहीं किया गया है। बता दें, भारत में एमजी मोटर्स हेक्टर प्लस और ग्लॉस्टर 7-सीटर एसयूवी को लॉन्च करेगी। जिन्हें पहले जून में लॉन्च किया जाना था, हालांकि कोराना वायरस के चलते इन्हें अब त्यौहारी सीजन में लॉन्च किया जाना है।