MG Motor Upcoming Cars: ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी MG Motor भारतीय बाजार में अपने नए मॉडल्स को उतारने की तैयारी में है। फिलहाल बाजार में अपनी एकमात्र एसयूवी MG Hector से सफर की शुरुआत करने वाली कंपनी भारत में अतिरिक्त 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। यहां के बाजार को लेकर कंपनी की योजनाए काफी बड़ी हैं, और निकट भविष्य में कंपनी और भी नए मॉडल्स को पेश करने जा रही है।

बता दें कि, मूल रूप से MG Motor ब्रिटेन की कंपनी है लेकिन अब इसका स्वामित्व चीन की कंपनी शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (SAIC) के पास है। कंपनी के ही एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, कंपनी अब तक भारत में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है और कंपनी ने हलोल (गुजरात) स्थित अपने प्लांट को भी शुरू कर दिया है।

MG Motor इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी गौरव गुप्ता ने मीडिया को दिए अपने बयान में बताया कि, “हम भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इस साल जनवरी में हमने अपनी यात्रा शुरू की। देश के लिए हमारी योजना दीर्घकालिक है तथा हम 3,000 करोड़ रुपये का निवेश और करेंगे।

” उन्होंने कहा कि कंपनी अब तक करीब 13,000 एमजी हेक्टर की बिक्री कर चुकी है। गुप्ता ने कहा कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल पेश करेगी और जुलाई 2021 तक उसके पास कुल चार मॉडल होंगे। सभी वाहन एसयूवी श्रेणी के होंगे। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी MG eZs को प्रदर्शित किया था। ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी है। इसे बिक्री के लिए अगले साल जनवरी में लांच किया जा सकता है।

इनपुट: भाषा