MG Hector 6 Seater Model: ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी MG Motor भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में तेजी से विस्तार करने में जुटी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी MG Zs को प्रदर्शित किया था। अब कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी MG Hector को नए 6 सीटों के साथ बाजार में उतारने जा रही है। हालांकि कंपनी इसे दूसरा नाम देगी और इस एसयूवी में भी थोड़ा बदलाव किया जाएगा।

कुछ दिनों पहले इस SUV को देश की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। टेस्टिंग मॉडल के आधार पर कहा जा सकता है कि इसे नया यूनिक ​स्टाइल दिया गया है। इसमें नए डिजाइन का एलॉय व्हील, आकर्षक इंटीरियर और तीसरी पंक्ति में दो सीटों का केबिन दिया गया है। MG Hector का ये 6-सीटर मॉडल अपडेटेड Baojun 530 एसयूवी पर बेस्ड होगा जिसे कंपनी ने चीनी बाजार में पेश किया था।

इसमें नए डिजाइन का नोज डिजाइन, हनी कॉम्ब फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें रूफ रेल्ड टेल लाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट (साइलेंसर) दिया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार के अनुसार तैयार कर जरूरी बदलाव भी करेगी। इस एसयूवी के इंटीरियर को कंपनी ने प्रीमियम बनाया है, जो कि इसे मौजूदा Hector से अलग करेगा।

MG Motor अपनी इस 6-सीटर एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन शामिल किया जा सकता है। हालांकि इसके बारे में अभी आधिकारि​क रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इस SUV को अगले साल के मध्य में लांच किया जा सकता है। इसके अलावा इसका इंजन BS-6 मानक के अनुरूप होगा।