MG Hector Price in India, Specifications, Features, India Launch Updates: आज भारतीय बाजार में प्रमुख ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज ने देश की पहली इंटरनेट एसयूवी को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी में कंपनी ने इनबिल्ट 5G सिमकार्ड का प्रयोग किया है। कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में पेश किया है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये तय की गई है।
कंपनी ने पहले से ही MG Hector की बुकिंग शुरु कर दी है, इसके लिए 50,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा। इस एसयूवी को आप ऑनलाइट या फिर कंपनी के डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। इसमें कंपनी ने 100 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसे अपने प्रतिद्वंदियों से अलग बनाते हैं।


कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में पेश किया है। MG Hector को भारत में 12.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं बेस डीजल वैरिएंट की कीमत 13.18 लाख रुपये है। इसके टॉप डीजल वैरिएंट की कीमत 16.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
कंपनी ने इसके इंटीरियर को भी बेहद खास बनाया है, इसमें iSmart सिस्टम का प्रयोग किया गया है, जो कि इसे कनेक्टिविटी फीचर्स प्रदान करता है। इसमें 10.4 इंच का ट्च स्क्रीन दिया गया है जिसे सेंट्रल कंसोल में लगाया गया है। इसकी iSmart तकनीक वॉयस कमांड से लैस है। जिससे ये एसयूवी आपकी आवाज भी पहचानती है और आपके आदेशानुसार इस एसयूवी के फीचर्स को संचालित किया जा सकेगा। इसका इंटीरियर आपको पर्याप्त जगह प्रदान करता है।
MG Hector की लंबाई 4655 मिमी है। इसमें 2750 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। आकार में MG Hector अपने सेगमेंट की सबसे लंबी एसयूवी है। इसके अलावा इसका बूट स्पेस भी काफी ज्यादा है। इसमें 587 लीटर का बूट स्पेश दिया गया है। फिलहाल कंपनी इसके 5-सीटर संस्करण को पेश कर रही है, जल्द ही इसके 7-सीटर वर्जन को भी लांच किया जाएगा।
MG Hector को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में लांच करेगी। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 143 BHP की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 170 BHP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसमें कंपनी ने डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल होल्ड कंट्रोल (HHC), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा है।