MG Motor India ने हाल ही में बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर MG Hector एसयूवी को लांच किया था। इस नई एसयूवी की शुरुआती कीमत कंपनी ने 12.18 लाख रुपये तय की थी। नई Hector में कंपनी ने इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए एम्बेडेड eSIM का प्रयोग किया है। महज कुछ महीनों में ही ये एसयूवी अपने सेग्मेंट में खासी लोकप्रिय हो चुकी है और अब तक कंपनी ने इसके 36,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है। अब कंपनी ने इसमें प्रयोग किए गए सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए पहला OTA नोटिफिकेशन जारी किया है।
MG Hector मालिकों को अपडेट के लिए आधिकारिक सर्विस सेंटर पर जाने की कोई जरूरत नहीं है, इसे आप MG Hector Smart और Sharp जैसे वेरिएंट्स के टचस्क्रीन डिस्प्ले पर दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट नोटिफिकेशन से ही अपडेट कर सकते हैं। ये एक स्मार्टफोन को अपडेट करने जितना ही आसान है।
MG Hector की बड़ती डिमांड के चलते कंपनी ने कार का प्रोडक्शन 1500 यूनिट्स् प्रतिमाह से बढ़ाकर 3000 प्रतिमाह यूनिट्स कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य है कि इसे भविष्य में बढ़ाकर 3500 यूनिट्स प्रतिमाह किया जाएगा। यदि आप अभी MG Hector खरीदते हैं तो आपको कम से कम 10 महीनो का इंतज़ार करना होगा।
भारतीय बाजार में इस एसयूवी की सफलता के चलते अब कंपनी MG ZS इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा MG Hector को नए 6 सीटर फॉर्मेट भी लांच किया जायेगा, जो की मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम होगी। बाजार में आने के बाद ये एसयूवी Toyota Innova Crysta को टक्कर देगी।
बता दें कि, नए 6 सीटर वैरिएंट में भी कंपनी मौजूदा इंजन का ही प्रयोग करेगी। मौजूदा मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन प्रयेाग किया है, जो कि 143 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि, 173 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।
MG Hector 6 सीटर को कंपनी नए माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ बाजार में लांच करेगी, जिसमें 48V की क्षमता का मोटर इस्तेमाल होगा। जो कि बेहतर माइलेज प्रदान करेगा। इस वैरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल और डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया जाएगा।