MG E200 : 2020 Auto Expo के 15वें एडिशन का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है, जिसमें कई बड़ी बड़ी गाड़ियां अपने लुक्स से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। वहीं इस चकाचौंध में कुछ ऐसी भी गाड़ियां हैं जो दिखने में टाटा नैनो से भी छोटी हैं।

इसी बीच ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी की ही एक ऐसी कार MG E200 भी है। जिसे खासतौर पर भीड़भाड वाले शहरों के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसका 3-डोर रनअबाउट कॉन्सेप्ट पेश किया है। जो पसर्नल मोबिलिटी पर बेस्ड है। यह 2 सीटर इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 2,488 मिमी लंबी है। बता दें, यह टाटा नैनो की तुलना में करीब 676 मिमी छोटी, 1,506 मिमी चौड़ी और 1,617 मिमी लंबी है। वहीं इसका वजन लगभग 800 किलोग्राम का है।

एमजी की इस छोटी 2 सीटर E200 में 29kW लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है, वहीं इस कार की खास बात यह है कि इतनी छोटी होने के बावजूद भी इस कार की टॉप स्पीड 100kph की है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें प्रयोग किए गए मोटर को शांत बनाने के लिए खास ध्यान रखा गया है। वहीं इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 210 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।

E200 में एलईडी लाइट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 7.0 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एबीएस, ईबीडी मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। बता दें, एमजी E200 को वर्तमान में केवल बाएं हाथ के ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ चीनी बाजार में बेचा जाता है। जिसे कंपनी भारत में शोकेस कर भारतीय ग्राहकों की प्रतिक्रिया लेना चाहती है।

इस बार 2020 ऑटो एक्सपो में वाहन निर्माता कंपनियों का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर फोकस साफ देखने को मिल रहा है। जिनमें घरेलू कार निर्माता कंपनियां मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के साथ किआ और एमजी ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया है।