देश में मिड साइज एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए अब ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट पर फोकस करना शुरू कर दिया है।

जिसके चलते बाजार में आज मिड साइज एसयूवी की एक लंबी रेंज दिखाई देती है। जो मिड रेंज में आकर देती हैं एसयूवी कार के फीचर्स और फील।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में एक मिड साइज एसयूवी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए मार्केट में पसंद की जा रही उन दो कारों की पूरी डिटेल जो आपके बजट में फिट हो सकती हैं।

यहां हम तुलना करने वाले हैं एमजी मोटर्स की एस्टर और किआ सेल्टोस के बीच। जिसमे आप जानेंगे इन दोनों की कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

MG Astor: एमजी मोटर्स ने अपनी मिड साइज एसयूवी एमजी एस्टर को 15 सितंबर के दिन भारतीय बाजार में पेश किया है जिसे कंपनी 19 सितंबर से शोरूम में डिस्पले करेगी और उसके साथ ही इसकी बुकिंग प्रोसेस को भी शुरू किया जाएगा।

इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने इंजन के दो विकल्प के साथ पेश किया है जिसमें पहला इंजन 1.3 लीटर और दूसरा इंजन 1.5 लीटर इंजन है।

इसके पहले इंजन की बात करें तो यह एक 1.3 लीटर क्षमता वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 138 बीएचपी की पावर और और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इसका दूसरा इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 110 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक के अलावा 8 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दे सकती है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने दिया है एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जिसमें मिलने वाली पर्सनल असिस्टेंस टेक्नोलॉजी में मिलेंगे 6 रडार के साथ 5 कैमरे जिससे इस एसयूवी को लेवल 2 के 14 एडवांस ऑटोनॉमस फीचर्स देंगे।

इस एसयूवी में दिया गया है पैनोरमिक स्काई रूफ के साथ 10.1 इंच का एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसके साथ 7 इंच का फुल डिजिटल क्लस्टर दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंMaruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)

साथ ही कार में 6 एयरबैग, 6 तरीके से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर और पीएम 2.5 फिल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक कंपनी इस कार को 10 लाख से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च करने वाली है।

Kia Seltos: किआ सेल्टोस अपनी कंपनी की एक प्रीमियम मिड साइज एसयूवी है जिसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस कार में कंपनी ने इंजन के दो विकल्प दिए हैं जिसमें तीन वेरिएंट मौजूद हैं।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

जिसमें पहला इंजन 1353 सीसी और दूसरा इंजन 1499 सीसी का है। इसके पहले इंजन की बात करें तो यह इंजन 1.5 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इसका दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, बॉस साउंड सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और रियर एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। किआ सेल्टोस की शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 18.10 लाख रुपये हो जाती है।