Mercedes G Class SUV Drops From Helicopter: जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mercedes Benz दुनिया भर में अपने लग्जरी और दमदार वाहनों के निर्माण के लिए मशहूर है। खासकर G Class कंपनी के AMG सीरीज की बेहतरीन एसयूवी में से है। लेकिन एक रसियन ब्लॉगर ने कथित तौर पर इस एसयूवी की परफॉर्मेंस से तंग आकर एक ऐसा कदम उठाया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। इस युवक ने करोड़ों रुपये की इस एसयूवी को हजारों फिट की उंचाई से हेलिकाप्टर के माध्यम से नीचे फेंक दिया, जिसके बाद एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। जानें क्या है मामला —
द मास्को टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रूस का रहने वाले Igor Moroz जो कि एक यूट्यूबर हैं, उन्होनें अपनी G Class एसयूवी के साथ ऐसा बर्ताव किया है। बताया जा रहा है कि, वो पिछले कई दिनों से इस SUV में आने वाली तकनीकि खामियों से परेशान थें। जिसके बाद उन्होनें अपने स्थानीय डीलरशिप से भी इस बारे में शिकायत की थी। लेकिन डीलरशिप ने इस एसयूवी के वारंटी पीरियड के अंदर रहने के बावजूद रिपेयर करने से इंकार कर दिया था। इस बात से परेशान होकर मोरोज ने ये कदम उठाया है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि, मोरोज पेश से एक यूट्यूब ब्लॉगर हैं, उन्होनें इस पूरे वाकये एक वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जानकारी के अनुसार मोरोज ने 2018 में इस एसयूवी को 16.8 मिलियन रूबल (रसियन मुद्रा) में खरीदा था। भारतीय बाजार में इस एसयूवी की शुरुआती कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपये है।
मोरोज द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, Mercedes G Class को हेलिकॉप्टर के माध्यम से बेल्ट से बंधवाकर हजारो फिट की उंचाई पर ले जाया जाता है। इसके बाद इसे सीधे नीचे की तरफ गिरा दिया जाता है। जमीन पर गिरने के बाद इस एसयूवी के परखच्चे उड़ जाते हैं। हालांकि इस पूरे मामले की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।