Maruti’s Corona Positive Employees Missing: देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीमारी के चलते कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसके बाद अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने कुछ क्षेत्रों में ढील दी है। सरकार की अनुमति के बाद देश के ऑटो सेक्टर में फैक्ट्रियों में फिर से काम काज शुरु हो गया है। लेकिन इसी बीच देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के हरियाणा स्थित प्लांट से बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर कंपनी के लिए काम करने वाले कोरोना संक्रमित कर्मचारी लापता हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के मानेसर प्लांट में काम करने वाले कंपनी के 17 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थें, अब यह कर्मचारी लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस भी सरगर्मी से कर रही है। बता दें कि, यह सभी गैर-संविदा कर्मचारी थें और मूल रूप से झज्जर और गुरुग्राम के रहने वाले थें।

क्या कह रही है कंपनी:  इस बारे में कंपनी की तरफ से जनसत्ता को दिए गए अपने बयान में कहा गया है कि, “यह सभी संक्रमित मारुति सुजुकी के कर्मचारी नहीं हैं, इन्हें बाहर से आउटसोर्स किया गया था और ये संविदा पर कार्यरत थें। कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि, मारुति सुजुकी सरकार द्वारा निर्देशित सभी जरूरी निर्देशों और गाइडलाइंस का पालन कर रही है। इसके अलावां जहां भी जरूरत होगी वहां पर सभी तरह के सहायता और सहयोग के लिए कंपनी तैयार है।

वहीं इस मामले की जांच करते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज किया है, और लापता रोगियों की पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि, अभी तक लापता कर्मचारियों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले भी गुरुग्राम से 67 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज लापता हुए थें, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

इस घटना के बाद गुरुग्राम के जिला प्रशासन और अधिकारियों की सतर्कता पर भी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताते चलें कि, गुरुग्राम में सोमवार को 85 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। गुरुग्राम जिले में कोरोनो वायरस के मामलों की कुल संख्या अब 4,512 है, जिनमें 1,820 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही जिले में 66 लोगों की इस भयंकर बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।