एमपीवी कार सेगमेंट कार सेक्टर का वो सेगमेंट है जिसमें आने वाली कारों को घरेलू और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में इस्तेमाल के लिए पसंद किया जाता है।
इस सेगमेंट में कम बजट से लेकर हाई रेंज तक की प्रीमियम एमपीवी मौजूद हैं जिसमें हम बात कर रहे हैं मारुति एक्सएल6 2022 के बारे में जिसका कंपनी ने हाल ही में नए फीचर्स और अपडेट के साथ फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है।
मारुति एक्सएल6 2022 जीटा वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11,29,000 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 13,06,915 रुपये हो जाती है। अगर आप इस प्रीमियम एमपीवी को पसंद करते हैं तो यहां जान लें इसे बहुत आसान डाउन पेमेंट पर खरीदने का पूरा प्लान।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस एमपीवी को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक की तरफ से 11,75,915 रुपये का लोन दिया जाएगा।
इस लोन के बाद आपको 1,31,000 रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 24,869 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। इस एमपीवी पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष की अवधि तय की गई है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
मारुति एक्सएल6 पर मिलने वाले इस फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद अगर इस एमपीवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इस कार के इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Maruti XL6 Zeta Engine: मारुति एक्सएल6 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1462 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 101.65 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti XL6 Zeta mileage: माइलेज की बात करें तो मारुति सुजुकी का दावा है कि ये मारुति एक्सएल6 एमपीवी 20.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
XL6 Zeta Features: फीचर्स की बात करें तो मारुति एक्सएल6 में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।