कार सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड कम बजट आने वाली उन कारों की है जो सबसे ज्यादा माइलेज का दावा करती हैं। जिसमें मारुति से लेकर हुंडई और टाटा से लेकर होंडा तक की कारें मौजूद हैं।
कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली हैचबैक कारों की रेंज में आज हम बात कर रहे हैं मारुति वैगनआर वीएक्सआई एटी (Maruti WagonR VXI AT) वेरिएंट के बारे में जो अपनी माइलेज, कीमत और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है।
मारुति वैगनआर वीएक्सआई एटी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6,41,000 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 7,15,712 रुपये हो जाती है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं इस कार को बहुत आसान डाउन पेमेंट प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो बैंक इसके लिए 6,43,712 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 72,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 13,614 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
मारुति वैगनआर वीएक्सआई एटी वेरिएंट पर मिलने वाले इन लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष की अवधि तय की गई है। इस अवधि के दौरान बैंक दिए जा रहे लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
(ये भी पढ़ें– Venue से लेकर Alcazar तक Hyundai की इन पॉपुलर SUV को खरीदना हुआ महंगा, जानें नई कीमतों की पूरी डिटेल)
इस फाइनेंस ऑफर की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, इंजन और माइलेज की हर छोटी बड़ी डिटेल।
मारुति वैगनआर वीएक्सआई एटी के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 998 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति वैगनआर 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, मैनुअल एसी, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।