कार सेक्टर में माइलेज वाली कारों की एक लंबी रेंज हैचबैक सेगमेंट में मौजूद है जो कम बजट में प्रीमियम फीचर्स के साथ आती हैं जिसमें इस सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है मारुति वैगनआर जो अपनी कम कीमत के साथ माइलेज और फीचर्स और बूट स्पेस के लिए पसंद की जाती है।

अगर आप भी इस मारुति वैगनआर को पसंद करते हैं लेकिन कम बजट होने के चलते खरीद नहीं पाए हैं तो यहां हम बता रहे हैं उस प्लान की डिटेल जिसमें आप इस कार को आसान डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।

CARDEKHO वेबसाइट पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस मारुति वैगनआर का वीएक्सआई ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी के साथ जुड़ा बैंक इसके लिए 6,04,119 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 67,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट करनी होगी और फिर हर महीने 12,776 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

मारुति वैगनआर पर मिलने वाले इस लोन को चुकाने की अवधि बैंक की तरफ से 60 महीने तय की गई है और इस लोन राशि पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

अगर आप इस डाउन पेमेंट प्लान को पढ़ने के बाद मारुति वैगनआर वीएक्सआई एएमटी वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो अब पढ़ लें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

मारुति वैगनआर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 999 सीसी का इंजन दिया गया है जो 67.05 पीएस की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

(ये भी पढ़ें Maruti Baleno का डेल्टा वेरिएंट घर ले जा सकते हैं 81 हजार देकर, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स और 21 kmpl की माइलेज)

फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंबड़े परिवार के लिए छोटे बजट में प्रीमियम फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ आती हैं ये टॉप 3 कार)

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और ये माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

आवश्यक सूचना: इस मारुति वैगनआर वीएक्सआई एएमटी पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है।

अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इन तीनों में अपने अनुसार किसी भी तरह का परिवर्तन कर सकता है।