पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों का रुझान तेजी से सीएनजी कारों की तरफ बढ़ रहा है। लोगों की इस पसंद को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपनी मौजूदा कारों के साथ नई सीएनजी कारों को भी लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
अगर आप भी एक बढ़िया सीएनजी कार कम बजट में खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस हैचबैक सेगमेंट की दो पॉपुलर कारों की पूरी डिटेल जो पेट्रोल के साथ सीएनजी पर भी बढ़िया माइलेज देती हैं।
इस सीएनजी कार कंपेयर में आज हमारे पास है मारुति वैगनआर सीएनजी और हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, इंजन और माइलेज की पूरी डिटेल।
Maruti WagonR CNG: मारुति वैगनआर हैचबैक सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है जो अपनी माइलेज और कीमत के अलावा अपने बूट स्पेस के लिए भी पसंद की जाती है।
इस कार में 1197 सीसी का 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये मारुति वैगनआर पेट्रोल पर 23.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और सीएनजी पर ये माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है। मारुति वैगनआर सीएनजी की शुरुआती कीमत 6,42,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 7,18,623 रुपये हो जाती है।
Hyundai Grand i10 Nios CNG: हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस हैचबैक सेगमेंट की स्टाइलिश कार है जिसे इसके स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।
इस कार में 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
माइलेज को लेकर हुंडई का दावा है कि ये आई10 नियोस सीएनजी पेट्रोल पर 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज सीएनजी पर 24.0 किलोमीटर प्रति किलो हो जाती है। हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी की शुरुआती कीमत 7,16,100 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 8,13,076 रुपये हो जाती है।