Cheap CNG Cars : देश में वायु प्रदुषण को कम करने के लिए बीते कुछ वर्षो में सरकार ने कड़े कदम उठाये हैं। जिसका असर वायु की गुणवता पर कोई खास नहीं पड़ा। लेकिन अगर प्रत्येक देशवासी प्रदुषण को कम करने की ठान ले तो इसका हल जरूर निकाला जा सकता है। देश में सबसे ज्यादा प्रदुषण वाहनों के चलते होते है। जिसे निजात पाने के लिए भारत लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा दूसरा ईको फ्रेंडली ईंधन सीएनजी है। वर्तमान में कई वाहन कंपनियां फैक्ट्री फिटेड किट का विकल्प भी दे रही हैं। आइए आपको बताते हैं, वो गाड़ियां जो फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ बाजार में ब्रिकी के लिए उपलब्ध हैं।
MARUTI SUZUKI WAGON-R: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की WAGONR भारत की सबसे मशहूर CNG कार है। यह कार सीएनजी प्रति किलाग्राम पर 26.6 किलामीटर का माइलेज देती है। वैगनआर को मेंन्टेन करने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। हालांकि इसे वर्तमान में टैक्सी फलीट ज्यादा खरीदती है। बता दें, वैगनआर सीएनजी की कीमत 5.25 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी गई है।
MARUTI SUZUKI CELERIO: मारुति सेलेरियो को वैगनआर के सामने लोग बेहतर विकल्प समझते हैं। इसके टॉल बॉय डिजाइन लोगों को खूब पसंद आता है। माइलेज की बात करें तो सेलेरियो CNG प्रतिग्राम पर 31.76 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। हालांकि इस कार के टॉप एंड ट्रिम में सीएनजी का विकल्प नहीं मिलता है। वर्तमान में CELERIO CNG की कीमत 5.35 लाख रुपये एक्सशोरुम रखी गई है।
HYUNDAI SANTRO: हुंडई सैंट्रो भारत की हमेशा से पसंदीदा हैचबैक कार रही है, जिसे बीते वर्ष नए अवतार में पेश किया गया था। सैंट्रो CNG पर 30.48 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में बेहद कम कीमत में मॉर्डन डिजाइन और खास फीचर्स से मिलते हैं। कीमत की बात करें तो वर्तमान में इसकी कीमत 5.24 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि इसके टॉप एंड ट्रीम में सीएनजी का विकल्प नहीं मिलता है।
MARUTI SUZUKI ALTO: मारुति की ALTO देश की बेस्ट सेलिंग कार है, इस कार को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ आप महज 4.11 लाख रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें, Alto पहले आल्टो 800 के नाम से जानी जाती थी, जिसे सबसे पहले मारुति 800 के नाम से लॉन्च किया गया था। फिलहाल ALTO सीएनजी पर 33.44 km प्रति किलाग्राम का माइलेज देती है।
HYUNDAI GRAND I10 NIOS: हुंडई ने बीते वर्ष आई10 की नई जेनरेशन को Grand i10 Nios के नाम से लॉन्च किया है। यह कार पेट्रोल और डीजल के साथ सीएनजी में भी उपलब्ध है। Grand i10 Nios दो वैरिएंट Magna and Sportz में उपलब्ध है। वर्तमान में इस कार की कीमत 6.62 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी गई है।
