कार सेक्टर में हैचबैक सेगमेंट में आने वाली कारों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है जिसकी वजह है इन कारों की कीमत और माइलेज। जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की पॉपुलर कार मारुति वैगनआर के बारे में जो जून महीने में बन गई है देश की बेस्ट सेलिंग कार। मारुति वैगनआर की 19,190 यूनिट को कंपनी ने जून 2022 में सेल किया है और ये बिक्री इस कार की कीमत के अलावा इसकी माइलेज और केबिन स्पेस के चलते भी हुई है।
अगर आप भी देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक मारुति वैगनआर को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इस कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की कंप्लीट डिटेल।
Maruti Wagon R Price: कीमत की बात करें तो इस मारुति वैगनआर की शुरुआती कीमत 5.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 7.20 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Wagon R Variants: मारुति सुजुकी ने इस वैगनआर को चार ट्रिम्स में लॉन्च किया है जिसमें पहला एलएक्सआई (बेस मॉडल), दूसरा वीएक्सआई, तीसरा जेडएक्सआई और चौथा वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस है। कंपनी इसके पहले दो वेरिएंट के साथ सीएनजी किट का विकल्प भी देती है।
Maruti Wagon R Engine and Transmission: मारुति वैगनआर के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है।
इसका 1 लीटर पेट्रोल इंजन 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जबकि इसका 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
Maruti Wagon R Mileage: माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी दावा करती है कि ये कार पेट्रोल पर 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और सीएनजी वेरिएंट पर ये माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है।
Maruti Wagon R Features: फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड कॉलिंग कंट्रोल, 4 स्पीकर वाला म्युजिक सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Maruti Wagon R Safety Features: हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।