Cheapest Hatchback Cars: भारत में कोराना वायरस के चलते पिछले एक महीने से लॉकडाउन है, किसी को भी सड़कों पर जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में सभी सरकारी वाहन भी बंद हैं। तो इस तलाबंदी में खुद के वाहन का क्या महत्व है यह जरूर समझ आ गया है। अगर आपके पास अपना निजी वाहन है तो आप इस लॉकडाउन में अपने जरूरत की चीजें लेने जा सकते हैं। फिलहाल हम आपके लिए ऐसी कुछ सस्ती गाड़ियों की सूची लेकर आए हैं जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं, और भविष्य में सरकारी वाहन पर से अपनी निर्भरता खत्म कर सकते हैं ।
Maruti Suzuki S-Presso :मारुति की यह कार हमारी सूची में पहले स्थान पर है इसकी शुरुआती कीमत 3.71 लाख रुपये एक्स शोरूम, दिल्ली है, इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं और सेफ्टी के माध्यम से इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं पावर देने के लिए इसमें BS6 कंम्पलाइंट 1.0 लीटर पेट्रोल, K10B इंजन मिलता है जो 68PS की पॉवर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Maruti Alto: मारुति सुजुकी ऑल्टो की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 2.94 लाख एक्स-शोरूम, दिल्ली है, इसके सेफ्टी फीचर में ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर, कोलैप्सेबल स्टीयरिंग कॉलम, रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलता है। वहीं इस कार में 796 सीसी का इंजन मिलता है, जो 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Renault Kwid: रेनो क्विड की भारत में शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली है, इस कार में सेफ्टी के माध्यम से ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, इमरजेंसी लॉक रिट्रैक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पावरट्रेन में इसमें बीएस6 799सीसी का SCe इंजन मिलता है, जो 54PS की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Datsun redi-GO: हमारी सूची में अगला नाम डेटसन की रेडी गो का है हालांकि कंपनी ने अभी तक इसे BS6 इंजन के साथ लॉन्च नहीं किया है , लेकिन उम्मीद है कि इसे साल के मिड तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.8 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी गई है। इसमें फीचर्स के तौर पर ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, इमरजेंसी लॉक रिट्रैक्टर आदि शामिल हैं। वहीं पावर देने के लिए इसमें 800cc और 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है।
Maruti Wagon-R: मारुति सुजुकी वैगनआर भारत की एक कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.45 लाख रुपये रखी गई है। इस कार में ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्डप्रूफ रियर डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वही पावरट्रेन में इसमें 1.0 लीटर का K10B पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।