भारत के ऑटो सेक्टर में तेजी से बढ़ती एसयूवी की डिमांड के चलते बाजार में एसयूवी की एक बड़ी रेंज हमारे सामने दिखाई पड़ती है। जिसमें आपको आपकी जरूरत के हिसाब से लगभग हर रेंज और फीचर्स वाली एसयूवी मिल जाएंगी।

बाजार में मौजूद तमाम एसयूवी कारों के बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन दो एसयूवी के बारे में जो अपनी-अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल हैं। इसमें हमने चुना है मारुति विटारा ब्रेजा और महिंद्रा एक्यूवी 300 कार।

जिसमें हम बताएंगे कि इनमें से कौन है कीमत, फीचर्स, माइलेज, स्पेसिफिकेशन सहित हर मामलें में बेस्ट, तो आइए देर न करते हुए जानते हैं दोनों कारों की पूरी डिटेल।

Maruti Vitara Brezza: मारुति कि ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसकी सफलता को भुनाने के लिए कंपनी इस ब्रेजा का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है।

मारुति ने इस कार में 1462 सीसी का इंजन दिया है जो 105 पीएस की पावर के साथ 138 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

इसकार की माइलेज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 17.03 से 18.76 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की कीमत की शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.41 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Mahindra XUV300: महिंद्रा की ये कार एक्सयूवी सीरिज की है जिसको तमाम एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी में कंपनी ने चार वेरिएंट का ऑप्शन दिया है। जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है।

इसके पेट्रोल इंजन की बात करे तो ये 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसका डीजल इंजन 1.5 लीटर का का है जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

एक्सयूवी 300 की माइलेज को लेकर कंपन का दावा है कि ये कार 17.0 से लेकर 20.0 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 13.09 लाख रुपये हो जाती है।