भारत के कार सेक्टर में एसयूवी कारों के साथ अब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। जिसका कारण है इन कारों का कम बजट में होते हुए भी एसयूवी जैसे ही फीचर्स का होना। जिसके चलते लगभग हर प्रमुख कार कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर रही है।

अगर आप भी खरीदना चाहते हैं एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी जो कम कीमत में आकर दे ज्यादा फीचर्स और माइलेज तो यहां पढ़ सकते हैं उन दो कारों की पूरी डिटेल जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में बनी हुई हैं।

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में हमने चुना है मारुति विटारा ब्रेजा और किआ सोनेट कार को जिसमें हम बता रहे हैं कि कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन सी कार हो सकती है आपके लिए बेहतर विकल्प।

Maruti Vitara Brezza: मारुति विटारा ब्रेजा कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसको कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने दिया है 1.5 लीटर का 1462 सीसी का इंजन। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स।

इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसक अलावा इसमें एलईडी डीआरएल्स, फॉग लैंप, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार की माइलेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक ये कार 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.41 लाख रुपये हो जाती है।

Kia Sonet: किया सोनेट कंपनी की एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसको कंपनी ने छह वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसके साथ कंपनी ने तीन इंजन का विकल्प दिया है। इसमें पहला इंजन 1.2 लीटर का है जो और दूसरा 1.0 लीटर का है और तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इसके 1.2 लीटर इंजन की बात करें तो यह इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें सनरूफ, डीआरएल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीटें, 8 स्पीकर वाला बोस का साउंड सिस्टम, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 18.3 किलोमीटर और डीजल पर 24.1 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 13.35 लाख रुपये हो जाती है।