भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति वर्ष 2022 में अपनी मौजूदा कारों को अपडेट कर रही है या उनके नए वेरिएंट को लॉन्च कर रही है। जिसमें कंपनी मारुति बलेनो और सेलेरियो को नए अवतार में पेश करने के बाद अब बहुत जल्द मारुति अर्टिगा, एक्सएल6 और विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है।
जिसमें हम बात कर रहे हैं मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट के बारे में जो मिड साइज एसयूवी सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की भी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टॉप पर रहती है। कंपनी न्यू जनरेशन विटारा ब्रेजा का अपडेटेड डिजाइन, फीचर्स और इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस न्यू जनरेशन विटारा ब्रेजा के इंजन को अपडेट करते हुए इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड K15 पेट्रोल इंजन देने वाली है। यह इंजन 115 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा जो मौजूदा इंजन से ज्यादा पावरफुल है।
इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस मारुति विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट वर्जन को कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ भी लॉन्च कर सकती है। जिसके बाद ये अपने सेगमेंट में सीएनजी किट के साथ आने वाली पहली मिड साइज एसयूवी हो जाएगी।
विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट के इंजन को अपडेट करने के अलावा कंपनी इसके ट्रांसमिशन को भी अपडेट कर सकती है जिसमें मौजूदा 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ जोड़ा जा सकता है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
फीचर्स की बात करें तो कंपनी मौजूदा विटारा ब्रेजा के मुकाबले इसमें ज्यादा एडवांस और अपडेट फीचर्स को देने वाली है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, पैडल शिफ्टर्स जैसे नए फीचर्स को दिया जाएगा।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इसके अलावा 7 इंच के इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साइज को बढ़ाकर इसे 10.25 इंच किया जा सकता है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी का को सपोर्ट करने वाला होगा। साथ ही वायरलेस चार्जिंग, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।
कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन अपडेट फीचर्स और इंजन की जानकारी के बाद विशेषज्ञों के मुताबिक, कंपनी इस मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट को 8.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च होने के बाद नई मारुति विटारा ब्रेजा का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, रेनॉल्ट काइगर, निसान मैग्नाइट और किआ सोनेट जैसी एसयूवी के साथ होगा।
