Maruti S-Cross Petrol: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 2020 Auto Expo में अपने एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट को शोकेस किया है, जिसमें कुछ गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन तो कुछ के कॉन्सेप्ट शामिल रहे। इसी बीच कंपनी ने अपनी S-Cross के पेट्रोल वैरिएंट को भी पेश किया है। जिसे फरवरी के अंत तक आधिकारिक तौर पर ब्रिकी के लिए लॉन्च किया जाएगा।
वर्तमान में मारुति S-Cross में 1.3-लीटर डीजल इंजन का प्रयोग करती है, जो 90PS की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार में 1.6-लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प मौजूद था, जो 120PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। बता दें, 1.6 डीजल इंजन की कम मांग के कारण कंपनी ने इसे बंद कर दिया गया था। वहीं ये दोनों डीजल इंजन केवल BS4 मानकों के अनुरूप थे। जिन्हें कंपनी BS6 मानकों के अनुरूप लॉन्च करेगी या नहीं इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
BS6 मारुति S-Cross में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। बता दें, इयी इंजन का प्रयोग कंपनी ने ब्रेजा के पेट्रोल वैरिएंट में भी किया है। हालांकि इस पेट्रोल इंजन में मिलने वाली पावर और टॉर्क के आंकड़े S-Cross के 1.6 लीटर डीजल इंजन की तुलना में बहुत प्रभावशाली नहीं हैं। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक नए पेट्रोल वैरिएंट की कीमत वर्तमान मॉडल से कम होगी।
BS6 मारुति S-Cross के साथ कंपनी ने अपनी लोकप्रिय सेडान कार ब्रेजा के पेट्रोल वर्जन से भी 2020 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठा दिया है। बता दें, ब्रेजा भी वर्तमान में सिर्फ डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। वहीं कंपनी ने नई S-Cross के एक्सटीरिसर में कोई खास बदलाव नहीं किए हैं। कीमतों की बात करें तो S-Cross पेट्रोल वैरिएंट को कंपनी 8 से 12 लाख रुपये की कीमत के बीच लॉन्च कर सकती है।