देश की दिग्गज ऑटो कंपनियां मार्च के महीने में 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये ऑफर मारुति, टाटा और होंडा जैसी कंपनियों की ओर से दिया जा रहा है। जिसमें कस्टमर कोकैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी जल्द ही कार खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट समय हो सकता है। क्योंकि आने वाले दिनों में कार कंपनियां अपनी सभी कारों की कीमत में इजाफा भी कर सकती हैं। ऐसे में फिलहाल जिन कारों पर डिस्कांउट मिल रहा है वह बाद में आपको महंगी कीमत पर खरीदनी पड़ेगी। आइए जानते है सभी कार कंपनियों का ऑफर।
मारुति की कारों पर डिस्काउंट – मारुति अपने दो प्लेटाफॉर्म नेक्सा और एरेना प्लेटफॉर्म से कारों की सेल करती है। नेक्सा प्लेटफॉर्म के मॉडल पर फिलहाल कंपनी की ओर से 10 से 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 से 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति नेक्सा में इग्निस, सियाज और S-क्रास जैसी कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं एरेना प्लेटफॉर्म की ऑल्टो 800, S प्रसो, सिलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और मारुति ईको जैसी करों पर 10 से 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 से 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंअ दिया जा रहा है।
होंडा की कारों पर डिस्काउंट – जापानी ऑटोमेकर होंडा अपनी अमेज, जैज, WRV, होंडा सिटी 4th जनरेशन, होंडा सिटी 5th जनरेशन पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी की ओर से इन सभी मॉडल पर 5 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
वहीं होंडा अमेज पर 4 हजार रुपये का कॉपोरेट डिस्कांउट, होंडा जैज और होंडा WRV पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 4 हजार रुपये का कॉपोरेट डिस्कांट दिया जा रहा है। इसके अलावा होंडा सिटी 4th और 5th जनरेशन पर 8 हजार रुपये का कॉपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही होंडा सिटी 5th जनरेशन पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
टाटा मोटर्स की कारों पर डिस्काउंट – टाटा मोटर्स अपनी टियागो, टिगोर, नेक्सन डीजल, हैरियर और सफारी जैसी एसयूवी पर डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर में टियागो और टिगोर कारों पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं नेक्सन डीजल पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा हैरियर और सफारी पर कंपनी की ओर से 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।