अगर आप नई हैचबैक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं मगर कम बजट में अभी तक किसी कार को पसंद नहीं कर सके हैं तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट की दो पॉपुलर कारों की कंप्लीट डिटेल जो आपके बजट में फिट हो सकती हैं।

इस हैचबैक कार कंपेयर में आज हमारे पास है मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस जिसमें आप जानेंगे इन दोनों कारों की कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी  डिटेल।

Maruti Swift Price

मारुति स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Maruti Swift Engine and Transmission

मारुति स्विफ्ट में कंपनी ने 1197 सीसी का 1.2- लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Maruti Swift Mileage

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Maruti Swift Features

मारुति स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तों कंपनी ने इसमें क्रूज कंट्रोल, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Hyundai Grand i10 Nios Price

हुडंई ग्रैंड आई10 नियोस की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.02 लाख रुपये हो जाती है।

Hyundai Grand i10 Nios Engine and Transmission

इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Hyundai Grand i10 Nios Features

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, कीलेस एंट्री,  फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स को दिए गए हैं।