Used Maruti Swift: अगर आप एक कार खरीदना चाहते हैं और अपने टाइट बजट से परेशान हैं, तो हम आपके लिए मार्केट की एक ऐसी ही लोकप्रिय हैचबैक लेकर आएं हैं, जिसकी कीमत किसी कम्यूटर सेगमेंट की बाइक से भी कम है। बता दें, यूज्ड वाहनों की ब्रिकी के लिए मशहूर वेबसाइट ड्रूम पर मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार Swift बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध है। आइए विस्तार से बताते हैं, इस कार की पूरी डिटेल:
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह Swift का VDi डीजल वर्जन है, ये कार 2008 का मॉडल है और अब तक यह 78,546Km तक का सफर तय कर चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत महज 35,963 रुपये तय की गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में अन्य जानकारी ले सकते हैं।
बता दे, वर्तमान में स्विफ्ट 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। जो 74bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन के बेस वैरिएंट की कीमत 6.98 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है, जो 83PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों पावरट्रेन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आते हैं।
कंपनी भारत में जल्द Maruti Swift के नए स्पोर्ट अवतार को पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर Maruti Swift Sport की एक तस्वीर वायरल हुई है। जिनके मुताबिक इस कार को टेस्टिंग के दौरान दिल्ली में देखा गया है। नई Swift में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 127bhp की पावर और 235Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का भी प्रयोग किया है, जो इसके माइलेज को पहले से बेहतर बनाएगा।
नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Droom की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पुराने वाहन खरीदने से पहले उनके कंडीशन और दस्तावेजों की पूरी जांच जरूर करें।