Maruti Upcoming car’s : मारुति सुजुकी वर्तमान में भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, और लंबे समय तक अपने सिंहासन को बनाए रखने के लिए कंपनी आने वाले दिनों में भारत में कुल 7 कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें फेसलिफ्टेड मॉडल के साथ नए वाहन भी शामिल होंगे। आइए बताते हैं कि मारुति सुजुकी की कौन कौन सी गाड़ियां भारत में लॉन्च की जाएंगी।
2020 Maruti Dzire: Maruti Suzuki अपनी लोकप्रिय सेडान कार Maruti Dzire के नए फेसलिफ्ट वर्जन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। खबर है कि कंपनी अपनी नई डिजायर में 1.2 लीटर की क्षमता का K12C डुअलजेट इंजन का प्रयोग करेगी। जो 83bhp की पावर प्रदान करता है।
S-Cross Petrol: मारुति एस क्रॉस को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में जल्द लॉन्च कर सकती है। बता दें, इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने Vitara Brezza के फेसलिफ्ट मॉडल में किया था। यह इंजन ब्रेजा में 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। एस-क्रॉस के पेट्रोल वर्जन को कंपनी ने बीते महीने ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
Jimny SUV: हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 में जिम्नी को पेश किया गया था। नई जिम्नी को भारत में जिप्सी की जगह लॉन्च किया जाएगा। मारुति जिम्नी हार्टेक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी ने इसे खास ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया है। माना जा रहा है कि जिम्नी मारुति जिप्सी का अपडेटेड वर्जन हो सकती है, जो भारत में पिछले 33 सालों से ब्रिकी के लिए उपलब्ध थी। Jimny में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 100 बीएचपी की पॉवर और 130 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।
Next-Gen Celerio: मारुति सेलेरियो भारत में एंट्री लेवल सेगमेंट में खासी प्रसिद्व है, जिसके नेक्सट जेनरेशन मॉडल पर कंपनी काम कर रही है। वर्तमान में सेलेरियो में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 69 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, नई-जेनरेशन Celerio को Maruti 1.2 लीटर K12B मोटर के साथ पेश कर सकती है जो वर्तमान में Swift, Wagon R आदि में भी मौजूद है।
Maruti Wagon-R EV: वैगन आर पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार को मारुति सुजुकी भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। जिसके प्रोटो टाइप को कई बार सड़कों पर देखा जा चुका है। हालांकि इस कार की लांचिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे 2020 के अंत तक या 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
Maruti Swift Hybrid: मारुति सुजुकी ने हाल ही में 2020 ऑटो एक्सपो में स्विफ्ट के एक हाइब्रिड वर्जन को पेश किया था, इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर का ड्यूलजेट K12C पेट्रोल इंजन दिया है, जो 91 पीएस की पावर और 118 एनएम का टॉर्क जेनेट करता है। फिलहाल कंपनी ने स्विफ्ट हाइब्रिड की लांचिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
Maruti Next-Gen Alto: मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार से 1.0 लीटर पेट्रोल ऑल्टो K10 को बंद कर दिया है, ऑल्टो की जबरदस्त लोकप्रियता के कारण कंपनी इस कार की बिक्री को जारी रखना चाहती है, जिसके चलते भारत में जल्द नेक्सट जेनरेशन ऑल्टो K10 को लॉन्च किया जाएगा।