Maruti Swift Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Maruti Swift को अपडेट किया है। कंपनी ने इस कार में नए स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेंमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है। जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉएड ऑटो से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। 7 इंच का यह इन्फोटेंमेंट सिस्टम कई मायनों में वाहन चालक के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

कंपनी का दावा है कि यह नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेंमेंट सिस्टम न केवल मनोरंजन के लिहाज से बेहतर है बल्कि इसमें लाइव ट्रैफिक अपडेट्स भी मिलेंगे। इस फीचर की मदद से वाहन चालक को सड़क पर ट्रैफिक के ताजा हालात की जानकारी मिलती रहेगी। इस सिस्टम में ब्लूटूथ सपोर्ट, Aux-in और USB कनेक्टिविटी सिस्टम को भी शामिल किया गया है। इससे आप अपने मोबाइल फोन इत्यादि को आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे।

इस इन्फोटेंमेंट सिस्टम के अलावा Maruti Swift में अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में कंपनी ने 1.2 की क्षमता का नए BS6 मानक वाले पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड का मैनुअल और AMT गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। हाल ही में कंपनी ने इस कार के इंजन को नए डुअलजेट तकनीक से अपडेट किया है।

कंपनी पहले ही नए BS6 मानक के लागू होने के बाद Maruti Swift के डीजल संस्करण को डिस्क्ंटीन्यू कर चुकी है। बता दें कि इसी अपडेटेड इंजन का प्रयोग कंपनी अपनी डिजायर में भी कर रही है। हालांकि डिजायर में जो इंजन प्रयोग किया है उसे कंपनी ने इस तरह से ट्यून किया है कि यह थोड़ा ज्यादा पावर आउटपुट प्रदान करता है।

Maruti Swift अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। इस कार का डीजल वैरिएंट अपने शानदार माइलेज के लिए मशहूर रहा है, इसका डीजल वर्जन 28 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। वहीं इसका मौजूदा पेट्रोल मॉडल 21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 5.19 लाख रुपये से लेकर 8.02 लाख रुपये के बीच है।