Maruti Car Discount: भारत में लॉकडाउन से कुछ राहत मिलने के बाद देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जून में अपने कुछ मॉडल्स पर भारी छूट दे रही है। कंपनी द्वारा उपलब्ध डिस्काउंट में लोकप्रिय हैचबैक Swift से लेकर एरिना डीलरशिप नेटवर्क पर बेची जाने वाली सभी कारें मौजूद हैं। आइए विस्तार से बताते हैं कि जून में कौन-सी गाड़ी पर आप कितना बचा सकते हैं।
Maruti Dzire: अगर आप मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान Dzire खरीदने के इच्छुक हैं, तो कंपनी डिजायर पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। हालांकि यह छूट केवल प्री-फेसलिफ्ट डिजायर पर ही लागू होती है। वहीं पुरानी डिजायर BS6 कंम्पलाइंट 1.2-लीटर इंजन के साथ आती है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
Maruti Suzki Swift: मारुति की इस लोकप्रिय हैचबैक को खरीदने पर आप 50,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। स्विफ्ट Ford Figo और Hyundai Grand i10 Nios जैसी गाड़ियों की प्रतिद्वंदी है। इस कार की वर्तमान में कीमत 5.19 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।
Maruti Suzuki S-Presso: मारुति ने इस कार को बीते वष लॉन्च किया था। फिलहाल इस कार पर आप 48,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। S-Presso वर्तमान में कुल 10 वैरिएंट में उपलब्ध है, इस कार में 1.0 लीटर का K10B इंजन का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 68BHP की पावर और 90NM का टॉर्क जेनरेट करता है।
Maruti Alto: मारुति की इस कार पर जून में 38,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार की शुरूआती कीमत 2.95 लाख रुपये रखी गई है। इसमें 48hp पावर के साथ 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।
Maruti Wagon-R: मारुति की हैचबैक कार वैगनआर पर 33,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वैगनआर अब दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 68hp की पावर के साथ 1.0-लीटर इंजन और दूसरा 83hp की पावर के साथ 1.2-लीटर इंजन दिया गया है। इन दोनों इंजनों में एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता हैं।